बुंदेलखंड में बिरानी की हालत में ग्राम चौका, उत्तर प्रदेश से सटे इस इलाके में भूत प्रेतात्माओं की छाया:

Village Chowka in the condition of birani in Bundelkhand, shadow of ghosts in this area adjacent to Uttar Pradesh
Village Chowka in the condition of birani in Bundelkhand, shadow of ghosts in this area adjacent to Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र का चौका गांव 15 साल में वीरान हो गया है। जहां यहां पहले करीब 100 परिवार रहते थे, आज मात्र चार लोग रहते हैं।

ये लोग बताते हैं कि भूत-प्रेतात्माओं की वजह से गांव में लोग बीमार होने लगे तो वे गांव से पलायन कर छोड़कर चले गए। इनकी बात की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन आज वीरान गांव की तस्वीरों के साथ आपको एक स्टोरी बता रहा है।

देख और सुनकर आप ही इसकी सच्चाई का फैसला करें।


छतरपुर जिले से 40 किलोमीटर दूर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव चौका है जिसमें आज कई मकान खंडहर के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

बताते हैं कि यह गांव किसी समय अच्छा खासा आबाद था जहां 100 घर में तीन सौ के लगभग लोग रहते थे। डेढ़ दशक पहले यहां की महिलाएं जब अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी तो लोग डरने लगे।

उसी दौरान लोग बीमार भी होने लगे थे। इस कारण डरे-सहमे लोग गांव छोड़कर जाने लगे। आज कई मकान खाली होने से छतविहीन हो गए हैं। एक हैंडपंप लगा है जिसमें यहां रह रहे लोग जब इस्तेमाल करते हैं तो उसकी आवाज से फिल्मी डरावने सीन की तरह लगने लगता है।


बच्चू आत्माराम की जुबानी गांव की कहानी


यहां रहने वाले बच्चू यादव और आत्माराम की मानें तो अभी गांव में केवल चार लोग रहते हैं। इनमें एक चौकीदार, दो पंडित शामिल हैं।

इनका कहना है कि पहले गांव में करीब 100 घर थे जो अच्छे से रहते थे. 15 साल पहले ग्राम में न जाने क्या हुआ कि लोग बीमार होने लगे।

आत्माराम कहते हैं कि भूत-प्रेत के कारण लोग परेशान होने लगे। बच्चू कहते हैं कि भूत-प्रेत की वजह से लोगों को बीमारी होने लगी तो थोड़े-थोड़़े समय के अंतराल से लोग गांव छोड़कर चले गए।

आज केवल चार लोग ही यहां रह रहे हैं। ये ग्रामीण कहते हैं कि जब से यह गांव वीरान हुआ है तब से लेकर आज तक प्रशासन ने भी सुध नहीं ली है। न तो कोई आरआई यहां आया और न ही पटवारी आया जिससे प्रशासन को इसकी हकीकत पता चल सके।

You may also like...