DefenseDelhiWorld

मिलिट्री स्टेशन के पास दिखा एक और ड्रोन, अलर्ट पर जवान-

Another drone seen near the military station, jawans on alert-

मिलिट्री स्टेशन के पास दिखा एक और ड्रोन, अलर्ट पर जवान-

जम्मू में हाल ही में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद अलर्ट जारी है. इस बीच जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक और ड्रोन देखा गया है. जिसके बाद हर कोई चौकन्ना हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब ढाई बजे ये ड्रोन देखा गया था, जो कुछ देर बाद ही गायब हो गया था.

सुरक्षाबलों को ये ड्रोन कुंजवानी, सुंजवान, कलूचक इलाके के पास देखा गया. क्योंकि ये ड्रोन ऊंचाई पर था, इसलिए तीनों जगहों से इसे देखा जा रहा था. हालांकि, कुछ ही वक्त में ड्रोन गायब हो गया था. बता दें कि जम्मू में बीते शनिवार-रविवार की रात को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ था. यहां ड्रोन की मदद से दो विस्फोटक छोड़े गए थे, जिसके कारण स्टेशन के अंदर एक धमाका छत में हुआ था, जबकि एक धमाका खुले इलाके में हुआ था. इस हमले में दो जवानों को मामूली चोट भी पहुंची थी.

यह भी पढ़े

भारत की बेटी ने भी दम तोड़ा, एसपीओ के पुरे परिवार को आतंकियों ने किया खत्म

India's daughter also died, terrorists killed the entire family of SPO
India’s daughter also died, terrorists killed the entire family of SPO