जिम्मेदारों की की लापरवाही आई सामने, पत्थर गिरजा घर के समीप दिन में भी जलती हैं स्ट्रीट लाइट, बिजली की बरबादी.
by
Rakesh Pandey
·
November 16, 2021
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है फिर भी प्रदेश में कई ऐसे मुद्दे है जिनका समाधान करना प्रदेश सरकार के लिए आसान नहीं है, ऐसा ही एक बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा बिजली का है.
प्रदेश के ज्यादातर जिले चाहे वो बड़े हो या छोटे, बिजली संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में प्रयगराज की सड़कों में लगी स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती रहती है जिससे हर महीने लाखों की बिजली का नुकसान होता है ।
शहर के कई इलाकों में दिन भर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है शहर के सिविल लाइंस में पत्थर गिरजा घर के समीप दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जलती रहती है, जबकि सिविल लाइंस की हर सड़कों से विभाग के आला अधिकारी गुज़रते है लेकिन किसी ने भी नगर निगम और जिम्मेदारों की इस बदहाली और लापरवाही पर गौर नहीं किया हैं ।
Tags: The negligence of the responsible came in frontthe street lights burn near the stone church even during the daywastage of electricity.
You may also like...