आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस ने सवारियों को लूटने वाले गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट किया है

UP Police
Photo Design Rakesh Pandey

आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस ने सवारियों को लूटने वाले गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग चौराहों पर अपनी कार को खड़ी करके सवारियां बिठाते थेऔर फिर सूनसान इलाके में जाकर हथियारों के बल पर सवारियों को

लूटा करते थे. पुलिस ने इनके पास से 19 मोबाइल सहित कैश और दो गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों बदमाश हाथरस के सादाबाद के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाशों के

नाम अफरोज,अमन, आकाश व दो अन्य हैं. एसएसपी मुनिश्री ने बताया​ कि पकड़े गए पांचों बदमाश हाथरस का गैंग है. ये अपने साथ्ज्ञ अलग अलग साथियों को लेकर आते थे और वारदात को अंजाम दिया करते थे. मुख्य रूप से आगरा,

मथुरा और अलीगढ में ये लोग नेशनल हाइवे पर वारदात को अंजाम दिया करते थे. अभी इन्होंने तीन वारदातें ही कबूली हैं. हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अपनी गाड़ी में लिफ्ट लेकर यात्रियों से लूट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को

पुलिस व एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक स्कार्पियो, एक कार, लूटे हुए 19 मोबाइल और दो तमंचा बरामद किए गए हैं। एसएसपी मुनिराज जी. के मुताबिक सोमवार को सूचना पर थाना पुलिस और

एसओजी टीम ने बुढ़िया के ताल पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए स्कॉर्पियो और कार से आए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम जीशान निवासी ईदगाह कॉलोनी, सादाबाद हाथरस, वाजिद

उर्फ आकाश निवासी मुकेश खान मीठा कुआं, सुभाष गली तकिया, सादाबाद हाथरस, अमन निवासी गली गौतम नगर, सादाबाद हाथरस, अफरोज उर्फ चना निवासी ईदगाह कॉलोनी सादाबाद, हाथरस व फरमान निवासी मोहल्ला फकीर

खाना सादाबाद, हाथरस बताया। पूछताछ में बदमाशों ने तीन माह पूर्व कुबेरपुर फ्लाईओवर के पास नीतू पाल निवासी नगला सिंगी, फिरोजाबाद से मारपीट कर 3200 रुपये, एत्मादपुर निवासी अभिनव  उपाध्याय से स्टेशन रोड के पास से

मोबाइल, ब्रजेश से ऑटो में मोबाइल, 5300 रुपये लूटने का खुलासा किया। पकड़े गए बदमाशों पर सादाबाद व एत्मादपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि इन पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी व लूट के 19

मोबाइल, 12150 रुपये, दो एक कार और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

You may also like...