kaushambi-जमीनी विवाद के चलते महिला को पीटा

Kaushambi Kada-Woman beaten up due to land dispute:-

कौशांबी कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के बाराह हवेली खालसा गांव में एक महिला का पुराना घर बना था जैसे पड़ोसी अपना घर बताकर गिरा रहे थे महिला ने इस बात का विरोध किया.

जिस पर आक्रोशित लोगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटा है जिससे महिला को चोटें आई हैं घायल महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची है मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई है.

घटनाक्रम में बताया जाता हैं कि कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के बाराह हवेली खालसा गांव निवासी आशा देवी पत्नी प्रेमचंद्र का पुराना घर बना था जिसे गांव के मनोहर लाल विजय कुमार राममिलन बृजमोहन आदि लोग गिरा रहे थे.

Also Read

नवागत डीएम ने पत्रकारों के साथ क़ी बैठक,पत्रकारों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन:-

 

जिस पर महिला आशा देवी ने उन्हें मकान गिराने से मना किया जिससे आक्रोशित चारों लोगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटा है आरोप है कि उसे बलपूर्वक अपने घर उठा ले गए हैं .

और वहां भी उसके साथ मारपीट किया है महिला जान बचाकर अपने घर भाग कर आई है हमलावर पीछे पीछे उसके घर में घुसकर उसको फिर मारे हैं मामले की तहरीर पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को देकर कार्यवाही की मांग की है।

Also Read

रेप केस में सजा काट रहा राम रहीम कोरोना संक्रमित-

 

You may also like...