कुंडा विधानसभा के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला

प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ जब वह रघुराज समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए। इसी बात को लेकर मारपीट हुई।

 प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में हमला –

 यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ जब वह रघुराज समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए।

इसी बात को लेकर मारपीट हुई। साके सरदार आदि ने गुलशन पर हमला कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी मौके पर मौजूद है। स्थिति शांतिपूर्ण है।

 विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रतापगढ़ में कुंडा सीट से सपा (samajwadi party) प्रत्याशी गुलशन यादव (gulshan yadav attack kunda) पर हमला हुआ है। यह हमला कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव में हुआ है। इसमें कई कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गुलशन यादव कुंडा में राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि गुलशन पर हमला राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। इसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल गुलशन यादव अपने घर पर सुरक्षित हैं।

गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में हमला हुआ-

 यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ जब वह रघुराज समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए। इसी बात को लेकर मारपीट हुई। साके सरदार आदि ने गुलशन पर हमला कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी मौके पर मौजूद है। स्थिति शांतिपूर्ण है।

सरी ओर समाजवादी पार्टी का आरोप है कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग करा रही है। प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के नरसिंहपुर बूथ पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा है। सपा का कहना है कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में राजा भैया के कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

कभी राजा भैया और गुलशन यादव थे करीबी-

अखिलेश यादव ने कुंडा से राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव को कुंडा से प्रत्याशी बनाया। गुलशन यादव, राजा भैया के पोटा केस में गवाह की हत्या के बाद चर्चा में आए। यहीं से गुलशन और राजा भैया में संपर्क बढ़ा। राजा भैया के सपोर्ट के बाद ही गुलशन यादव प्रधान और फिर कुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन पद तक पहुंचने में कामयाब हुए। लेकिन राजा भैया के सपा से जाने के बाद भी गुलशन यादव पार्टी में बने रहे। अखिलेश यादव गुलशन यादव के घर तक भी गए थे। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करीब 25 साल बाद कुंडा में राजा भैया के खिलाफ पार्टी का उम्मीदवार खड़ा कर दिया था।

You may also like...