Mirzapur: Rs 35 lakh recovered in the theft case of 50 lakh from Axis Bank-

मिर्जापुर: एक्सिस बैंक से 50 लाख की चोरी मामले में 35 लाख रुपये बरामद-
(L.N.Singh Senior Journalist) मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक से बीते दिनों 50 लाख रुपये की उचक्कागिरी मामले में पुलिस ने 35 लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस न तो पूरा पैसा बरामद कर सकी और न ही कोई आरोपी पकड़ा गया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
आठ जून को कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए आए 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर दो युवक भाग गए थे।
Also Read
जिन्दगी की जंग हारी मिर्ज़ापुर की बेटी पूजा ने लगाया एस आर एन हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गैंग रेप का आरोप
रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट कंपनी का कैश वाहन एक्सिस बैंक में एलआईसी व बंधन बैंक का पैसा जमा करने आया था। कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी रवि कुमार यादव.
एलआईसी का एक बैग में रखा 31 लाख, दूसरे बैग में रखा 25 लाख और तीसरे बैग में रखा बंधन बैंक का 50 लाख रुपये जमा कराने के लिए एक्सिस बैंक आए थे। एलआईसी का पैसा जमा हो रहा था।
इस दौरान दो युवक बंधन बैंक का बैग में रखा पैसा लेकर चंपत हो गए।एसीपी संजय कुमार वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय ने बैंक के सीसीटीवी और आसपास के कैमरे कीफुटेज से छानबीन करने के बाद.
चोरी करने वालों के तरीकों से पहचान की। आरोपियों की पहचान होने के बाद टीम मध्यप्रदेश रवाना हुई। वहां पहुंचने पर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़ियासासी गांव के रहने वालों के बारे में पता चला।
फोटो से उनकी शिनाख्त हुई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जंगल में दबिश दी। पुलिस की दबिश में आरोपी मौके से भाग गए। आसपास की तलाशी ली गई तो पुलिस को मौके से 35 लाख रुपये मिले।
पुलिस ने 35 लाख रुपये तो बरामद कर लिए लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए। अभी भी 15 लाख रुपये बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अजय एसीपी संजय कुमार वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय ने.
Also Read
कोरोना काल में गर्माएगी राजनीति, यूपी से मिशन 2022 साधेगी कांग्रेस-
बैंक के सीसीटीवी और आसपास के कैमरे की फुटेज से छानबीन करने के बाद चोरी करने वालों के तरीकों से पहचान की। आरोपियों की पहचान होने के बाद टीम मध्यप्रदेश रवाना हुई।
वहां पहुंचने पर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़ियासासी गांव के रहने वालों के बारे में पता चला। फोटो से उनकी शिनाख्त हुई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जंगल में दबिश दी।
पुलिस की दबिश में आरोपी मौके से भाग गए। आसपास की तलाशी ली गई तो पुलिस को मौके से 35 लाख रुपये मिले। पुलिस ने 35 लाख रुपये तो बरामद कर लिए लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए।
अभी भी 15 लाख रुपये बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पैसा बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।
Also Read
द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-
Video-
