प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. दोनों नदियां आज सुबह से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दोनों नदियों में आई बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है.
बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों लोगों ने बाढ़ राहत शिविरों और दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण ली हुई है. तमाम लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी है, जो लगातार राहत और बचाव का काम कर रही हैं.
डीएम संजय कुमार खत्री समेत दूसरे अधिकारी खुद ग्राउंड जीरो पर उतर कर हालात का जायजा ले रहे हैं. दोनों नदियां आज भी 3 से 4 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं.
सरकारी अमले का कहना है कि जलस्तर बढ़ने का ये ट्रेंड अगले दो से तीन दिनों तक और जारी रहेग. बाढ़ की वजह से हजारों मकान डूब गए हैं. कई सड़कों और रास्तों पर नाव चल रही हैं.
बाढ़ की तबाही के बीच जहां हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करते हुए पीड़ितों के बीच देवदूत बनकर उभरी है. एसडीआरएफ के जवान लगातार नावों से भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं.
लाउड हेलर के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को टीम पहुंचने की जानकारी दी जा रही है. लोगों से ये अपील की जा रही है कि वो घबराएं नहीं और जो भी मदद चाहिए वो उनसे ले सकते हैं और फंसे हुए लोग अपने सामानों के साथ सुरक्षित जगहों पर बाहर जा सकते हैं.
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को झूंसी के बदरा सनौटी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर ग्रामीणों से मिलकर उनसे बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को सुना।
ग्रामीणों के द्वारा कैरोसिन तेल को उपलब्ध कराये जाने के लिए मांग किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी फूलपुर तथा जिला पूर्ति अधिकारी को कैरोसिन तेल की व्यवस्था बनाये जाने का निर्देश दिया हैै।
उन्होंने बदरा सनौटी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नांव की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों तरफ नांव की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस की भी निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के लिए कहा है। जानवरों के लिए चारें की व्यवस्था एवं आमजन के लिए राशन, पीने के पानी, साफ-सफाई सहित तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत केन्द्रों पर प्रकाश, खाने, पीने के पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें निरंतर सुनिश्चित रखने के लिए कहा है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एम0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह, तहसीलदार फूलपुर अजित कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।