प्रयागराज। चंद्रलोक चौराहा स्थित हरिपूर्णिमा होटल में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बैठक की

प्रयागराज।राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण सिंह के निर्देश से, रामबाग में चंद्रलोक चौराहा स्थित हरिपूर्णिमा होटल में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बैठक की जिसमें जिले में चल रहे दवाइयों के अवैध दुकानें व नसीले पदार्थो के हो रहे विक्रय पर चिंता व्यक्त किया गया।


बैठक में फार्मासिस्ट संवर्ग के उत्थान हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। तथा आगामी फार्मासिस्ट दिवस (25सितंबर)की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में मंडल मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने कहा कि जो भी भर्तियां खाली है जो भी रिक्त स्थान है वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार को तुरंत भरना चाहिए .राकेश पांडे ने एएनएम सेंटर पर और अस्पतालों के वार्डो में वार्ड फार्मासिस्ट की मांग की उन्होंने कहा कि एएनएम सेंटर पर फार्मासिस्ट के नियुक्त होने से न सिर्फ फार्मासिस्ट में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या दूर होगी बल्कि क्योंकि फार्मासिस्ट औषधि का विशेषज्ञ है इसलिए वह सभी कार्यों यथा सामान्य उपचार से लेकर के गंभीर Heart Attack जैसी स्थितियों में भी गांव वासियों के जीवन की रक्षा करके उनके जीवन मूल्यों की रक्षा करके आम जनमानस में सरकार की छवि को बेहतर कर सकता है.


सरकार के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित किए जा रहे योजनाओं को, प्रयासों को फार्मासिस्टअच्छी तरह से लागू कर सकता है .विगत दिनों में ऐसा देखा गया है कि कुछ बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने के बाद तबीयत अत्यंत खराब हो गई और मृत्यु भी हो गई.

वहीं पर कई जगहों पर वैक्सीन लगाने के बाद मरीजों की मृत्यु हो गई इसलिए सरकार के पास अब प्रशिक्षित फार्मासिस्ट की पर्याप्त संख्या है, इसलिए एएनएम सेंटर पर फार्मासिस्ट का नियुक्त किया जाना बहुत जरूरी है .

राकेश पांडे ने यह भी कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए जिससे कि जो भी घायल व्यक्ति थाने आता है अथवा एक्सीडेंट में कोई भी घायल होता है तत्काल फार्मासिस्ट्स प्राथमिक उपचार करें और उसके जीवन की रक्षा करें.


पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं फार्मासिस्ट डॉ सुधीर राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने फार्मासिस्ट संवर्ग में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को चेतावनी दी और राकेश पांडे के विचारों का समर्थन किया कि सरकार को अधिक से अधिक फार्मासिस्ट नियुक्त करके जनता की अच्छी से सेवा किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया .

डॉक्टर सुधीर राय ने यह भी कहा कि वह जिस पार्टी से संबंधित है उसके नेताओं के द्वारा फार्मासिस्ट की समस्या को सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कहेंगे.


बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन विनय कुमार पाण्डेय,प्रदेश महा सचिव नागेंद्र शुक्ला,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील प्रकाश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह,प्रदेश प्रवक्ता सुधीर राय, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव,मंडल सरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा,मंडल मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय,प्रभारी टीचर विंग अरविंद गुप्ता,मंडल महासचिव विवेक केशरी,जिलाध्यक्ष आशीष यादव,जिला अध्यक्ष कौशांबी अरविंद पाल,जिला महासचिव राहुल मिश्रा,जिला प्रभारी महेशानंद मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश शुक्ला ,कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,प्रभारी मार्केटिंग हीरालाल साहू,जिला उपाध्यक्ष अंकित राव,जिला सचिव शिवम शुक्ला,नगर अध्यक्ष पार्थ शुक्ला,प्रभारी स्टूडेंट्स प्रशांत राय,नगर मीडिया प्रभारी नजमुद्दीन,उपाध्यक्ष प्रभारी रिटेल,मुकुल मौर्य,उपाध्यक्ष यमुनापार अनय प्रताप सिंह,जिला महा सचिव अमर सिंह यादव,राहुल यादव,विजय मिश्रा,विवेक केशरी,नरेंद्र सिंह,चंद्र शेखर पटेल,मनोज पाल,निखिल आर्य,संजीव मधुबनी,के अलावा सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी सम्मानित फार्मासिस्ट साथियों के लिए आवश्यक सूचना


1.आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि बिना ड्रग लाइसेंस के अपनी फार्मेसी ना खोलें अगर कोई भी फार्मासिस्ट साथी बिना ड्रग लाइसेंस के फार्मेसी खोलता है तो वह इसका जिम्मेदार खुद होगा।

  1. अगर आपके पास ड्रग्स लाइसेंस है तो अपनी दुकान में बिना बिल के कोई भी दवाई ना रखें।अगर आपके पास ड्रग लाइसेंस है तो एक-एक मेडिसिन का बिल अपने पास रखें3.. टीटी इंजेक्शन हो तो बिना फ्रिज के अपने फार्मेसी में ना रखें।
  2. शेड्यूल एच का रजिस्टर मेंटेन रखें।
  3. कैश मेमो अपने फार्मेसी में उपलब्ध रखें रोज बिल काटते रहे
  4. एक्सपायरी मेडिसिन का अलग से बॉक्स अपनी फार्मेसी में बनाकर रखें
  5. अगर आप NRX समूह की मेडिसिन खरीदते हो तो प्रॉपर बिल रखें और जिस मरीज को वह मेडिसिन दें उस मरीज के पर्चे की एक फोटो कॉपी और उसका मोबाइल नंबर एक रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटेन रखें
  6. अपनी फार्मेसी के बोर्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट लिखवाए और मेंबर ऑफ एबीपीए लिखे लोगो के साथ यह एक अच्छी फार्मेसी की निशानी है आपको अच्छा लगेगा आपके आसपास के लोगों को अच्छा लगेगा विंडो डिस्पले का भरपूर प्रयोग करें विंडो डिस्पले के बारे में यूट्यूब से संपूर्ण जानकारी लें जब तक आप समाज को खुद नहीं बताओगे हम फार्मेसिस्ट समाज आपको कभी नहीं जानेगा
    फार्मेसी को स्वच्छ रखें।
    विनय कुमार पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

VIDEO

You may also like...