नसीमा बेगम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्मानित किया

Naseema Begum was honored by Chief Minister Yogi Adityanath.
Naseema Begum was honored by Chief Minister Yogi Adityanath.

प्रयागराज की नसीमा बेगम जो बोलो सुन नहीं सकती उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ के अटल ऑडिटोरियम में मेडल व शाल पहनाकर पहनाकर सम्मानित किया.


सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दिव्याग नसीमा बेगम को प्रेरणा स्रोत दिव्यांश के रूप राज्य स्तरीय पुरुस्कारीत किया।
नसीमा बेगम ने करोना महामारी बीच मुश्किल में गरीबो परेशान लोगों की मदद के लिए तमाम परेशान लोगों की लिए मसीहा बनकर दिन रात एक हुए थी।


बहादुरगंज कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला की पत्नी है ,गुल्लक में बचत के पैसे को फोड़ कर जरुरतमंद को राशन उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी .नकाब पहनकर के कच्चा पक्का राशन लेकर निकल पड़ी थी नसीमा बेगम.

अपने अनूठे काम और मकसद की वजह से सोशल मीडिया के सुर्खियां बनी हुई थी .खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने नसीमा को चिट्टी भेज कर उनके हौसले की तारीफ की थी.


इस अवसर पर उपभोक्ता बार एसोसीयेशान के अध्यक्ष A,M, अंसारी , पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदीप मिश्रा अंशुमान,बाबा अभय अवस्थी, तस्लीम उद्दीन, फुजल हाशमी, अबुल कलाम आजाद, विनय पांडे, मोहम्मद इरफान, अनूप सिंह ,अनु त्रिपाठी रघुनाथ दिवेदी, बधाई शुभकामनाएं दी

You may also like...