खाकी ने निभाया अपना फर्ज बेटी का किया कन्यादान-

Lakhimpur Kheeri Lucknow

Khaki has done its duty for daughter’s daughter-

लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमेशा तरह तरह के आरोप लगते रहते है।पुलिस को देखकर लोग ऐसे डरते है जैसे साक्षात सामने यमराज आकर खड़े हो गये हो,पुलिस को देखकर इतना भयभीत हो जाते है लोग कि अभी पकड़ कर जेल में डाल देंगे,गाली देंगे,पुलिस

मारेगी पीटेगी लेकिन न तो यूपी पुलिस यमराज है न तो लोगों को भयभीत होने की जरूरत है,और न ही गाली देती है।यूपी पुलिस तो अब पिता का फर्ज निभाती है।

पलिया कोतवाली के चौकी मंझगई के सबके दिलों पर राज करने वाले चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब परिवार की बेटी की शादी करवा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है।

Also Read

Azamgarh बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर, थाना कोतवाली द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

 

आपको बताते चले कि 24 जून को कोतवाली नीमगांव के सिकंदराबाद में गरीब परिवार की बेटी की शादी सम्पन्न हुई जिसका तिलक से लेकर शादी तक का पूरा खर्च हनुमंत लाल तिवारी ने उठाया है।

चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की कोई यह पहली मदद नही है। इससे पहले भी वे जहां रहे गरीबों मदद करते रहे हैं।जहाँ भी रहते है वहां भी मदद करते रहते है।लड़की के परिजन व रिश्तेदारों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमेशा तरह तरह के आरोप लगते रहते है।पुलिस को देखकर लोग ऐसे डरते है जैसे साक्षात सामने यमराज आकर खड़े हो गये हो,पुलिस को देखकर इतना भयभीत हो जाते है लोग कि अभी पकड़ कर जेल में डाल देंगे,गाली देंगे,पुलिस मारेगी पीटेगी.

Also Read

 

दिल्ली एयरपोर्ट: आरटी-पीसीआर रिपोर्ट न होने पर विमान में चढ़ने की नहीं मिली इजाजत, यात्री ने मचाया हंगामा

 

लेकिन न तो यूपी पुलिस यमराज है न तो लोगों को भयभीत होने की जरूरत है,और न ही गाली देती है।यूपी पुलिस तो अब पिता का फर्ज निभाती है।

चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की कोई यह पहली मदद नही है। इससे पहले भी वे जहां रहे गरीबों मदद करते रहे.

Khaki has done its duty for daughter's daughter
Khaki has done its duty for daughter’s daughter