वाराणसी में शोहदे ने विवाहिता का सरेराह काटा गाल तो बाहर आ गया मांस –
In Varanasi, Neighbor cut off bride cheek and the flesh came out-
वाराणसी में शोहदे ने विवाहिता का सरेराह काटा गाल तो बाहर आ गया मांस-
.उत्तर प्रदेश वाराणसी में सिंगहीं गांव की एक विवाहिता का गाल उसके पड़ोस में रहने वाले सिरफिरे युवक ने सरेराह ऐसे काटा कि वह खून से लथपथ हो गई और मांस लटकने लगा। इससे पहले सरायमोहाना क्षेत्र में एक युवती का पीछा करने वाले मनबढ़ युवक ने अपने दोस्त के साथ जबरन उसके बाल काट दिए थे।
दोनों घटनाओं के संबंध में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रोहनिया और सारनाथ थाने की पुलिस 3 आरोपियों की तलाश कर रही है।रोहनिया थाना अंतर्गत सिंगहीं गांव के रहने वाले महिला अपने घर से पास के गांव में एक डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी।
संगीता के मुताबिक रास्ते में उसके पड़ोसी मुन्ना ने उसे रोककर उसके गाल पर इतनी बुरी तरह से दांत से काटा कि वह लहूलुहान हो गई। इसके साथ ही काटे गए हिस्से का मांस लटक गया। संगीता की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े तो मुन्ना मौके से भाग निकला।
Also Read
खाकी ने निभाया अपना फर्ज बेटी का किया कन्यादान-
ग्रामीणों से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन संगीता को सीएचसी जक्खिनी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने संगीता को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना से गुस्साए संगीता के परिजन और गांव की महिलाएं व पुरुष जक्खिनी पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। चौकी इंचार्ज ने सभी को आश्वस्त किया कि ठोस कार्रवाई होगी तो सभी लौट गए।
इस संबंध में रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश कराई जा रही है। फिलहाल वह घर और गांव छोड़ कर भागा
Also Read
Azamgarh बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर, थाना कोतवाली द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
रोहनिया थाना अंतर्गत सिंगहीं गांव के रहने वाले महिला अपने घर से पास के गांव में एक डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी। संगीता के मुताबिक रास्ते में उसके पड़ोसी मुन्ना ने उसे रोककर उसके गाल पर इतनी बुरी तरह से दांत से काटा कि वह लहूलुहान हो गई।