Azamgarh बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर, थाना कोतवाली द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

kesav prasad
kesav prasad

Illegal Weapons Recovered From Former Block Chief (Block Pramukh) House-

Azamgarh बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर, थाना कोतवाली द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

आगामी ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी को लेकर संभावित प्रत्याशी जुटे हैं। महा प्रधानों व बीडीसी को अपने पक्ष में करने के हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस महकमा भी सक्रिय है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात पूर्व प्रमुख व दावेदार प्रमोद यादव के घर पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने पूर्व प्रमुख समेत असलहा धारकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

आगामी ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान भारी संख्या में बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर, थाना कोतवाली द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, एक जरब राइफल, रिपिटर, पिस्टल बरामद,

यह भी पढ़े 

दिल्ली एयरपोर्ट: आरटी-पीसीआर रिपोर्ट न होने पर विमान में चढ़ने की नहीं मिली इजाजत, यात्री ने मचाया हंगामा

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पल्हनी ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार व पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव के आहोपट्टी स्थित आवास पर कुछ बीडीसी को बैठाया गया है।

इस सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात 9.30 बजे पूर्व प्रमुख के आवास पर छापा मारा।इस दौरान मौके पर चार लोग बैठे मिले। । आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात पूर्व प्रमुख व दावेदार प्रमोद यादव के घर पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया।

वहीं मौके से अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने पूर्व प्रमुख समेत असलहा धारकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही एक राइफल, एक पिस्टल के अलावा काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए।

यह भी पढ़े 

तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के मशहूर बाल्य रोग विशेषज्ञ ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन-

गिरफ्तार लोगों में राकेश यादव निवासी आहोपट्टी पठखौली थाना शहर कोतवाली, विनोद यादव निवासी जमालपुर काजे थाना तहबरपुर, छोटू खान निवासी अशधीरपुर थाना तरवां व कमलेश यादव निवासी जगदीशपुर थाना सिधारी शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि अवैध असलहा प्रमोद यादव के घर से बरामद हुए हैं, ऐसे में उनके व असलहों के लाइसेंस धारियों के खिलाफ भी जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। प्रमोद यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति है और पहले से ही उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़े 

नोवावैक्स की CORONA VACCINE 90.4 फीसद असरदार, अब भारत में सीरम इंस्टीट्यूट करेगा निर्माण-

 

https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1408062081845264391

You may also like...