Kaushambi-दबंगों ने भजपा नेता के घर मे घुस कर की मार पीट:-

kesav prasad
kesav prasad

कौशाम्बी जनपद कौशाम्बी के थाना कौशाम्बी क्षेत्र के गोपालमिश्र का पूरा गांव में चुनावी रंजिसन में भाजपा बूथ अध्यक्ष बृज विहारी मिश्रा के घर मे घुसकर शाम छः बजे गांव के ही देवेस मिश्र उर्फ गोलू पुत्र राम किंकर मिश्र व राम किंकर मिस्र पुत्र स्व0विशम्भर नाथ मिश्र पुराने विवाद (चुनावी रंजिस)को ले कर घर के बाहर गाली गलौज दे रहा था.

जिसक मैने मना किया मेरे पिता व माता ने भी मना किया लेकिन घात लगाकर बैठा गोलू व उसके पिता ने मुझपर व मेरी माता पिता व छोटे भाई को पीटना शुरू किया लेकिन सात साल के भतीजी मानवी को भी सरिया लाठीडंडे से सरपर प्रहार कर दिया.

जिससे वह बेहोश होगयी हम लोगों ने उसे बचाने के लिए दौड़े की हम निहत्थों पर टूट पड़े हमे गम्भीर चोट भी आयी जिसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना कौशाम्बी में दे कर हम मासूम के जिला हास्पिटल गए वह से हमे प्रयागराज के चिल्ड्रन के लिए रेफर किया हालत बिगड़ता देख प्रयागराज के निजी हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।

दबंग युवक अपने को कद्दावर नेता का बताता है रिस्तेदार और रौब दिखता रहता है।गोलू उर्फ देवेस मिश्र अपने को एक कद्दावर नेता को रिस्तेदार बता रहा है जबकि वह एक अन्य पार्टी का चुनाव में प्रचार किया जब भाजपा की सरकार बनी तो उसने कुछ बड़े नेताओं की चाटुकारिता कर साथ मे सेल्फी लेकर शोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर करता यह बातें बड़े नेता भी जानते है.

Also Read

ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले दो केमिस्टों का लाइसेंस सस्पेंड:-

किसी भी बड़े नेता की एक कद्दावर नेता को अपना रिस्तेदार बता कर रौब ऐंठता यह दबंग कई बार भजपा बूथ अध्यक्ष से कर चुका है विवाद आप को बतादें की कई बार दबंग व्यक्ति भाजपा बूथ अध्यक्ष से झगड़ा कर चुका लेकिन मामले में कुछ महानुभावों के कारण सुलह समझौता कर मामले को शांत करदिया जाता था.

लेकिन इसबार तो मासूम की जान खतरे में पड़ी गयी ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त करवाही होनी चाहिए वही थाना कौशाम्बी लिखित सूचना पा कर मामले की छानबीन की जा रही है वही थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

You may also like...