प्रयागराज में मंगला प्रसाद पांडेय ह’त्याकांड का खुलासा, पहले कार से रौंदा, फिर पेचकस से किए 19 वार

paper leak

प्रयागराज के करछना में 16 मार्च को हुए मंगला प्रसाद पांडेय हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार की शाम खुलासा कर दिया। घटना में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की साजिश फतेहगढ़ जेल में बंद शातिर अपराधी लवकुश पांडेय उर्फ राजा पांडेय व विद्या कांत विश्वकर्मा ने मिलकर रची थी।

शातिरों ने भाड़े के हत्यारों का इंतजाम किया। पहले तो मंगला प्रसाद पांडे को कार से रौंदने की कोशिश की और जब वह बच गया तो पेचकस से ताबड़तोड़ 19 बार वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने में लगी टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया है।

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 16 मार्च 2022 को फतेहगढ़ जेल में बंद शातिर अपराधी लव कुश पांडे उर्फ राजा पांडे पुत्र चंद्रमा प्रसाद पांडे निवासी बीरपुर थाना करछना ने जेल में ही बंद विद्या कांत विश्वकर्मा के साथ मिलकर मंगला प्रसाद पांडे की हत्या की साजिश रची थी।

प्रयागराज में यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में संविदाकर्मी मंगला प्रसाद पांडेय की सुनियोजित हत्या के मामले में जेल में बंद राजा पांडेय, उसके भाई कमलेश, चंद्रमा, साले राहुल व राजभर, चंद्रशेखर, विद्याकांत व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पता चला है कि घटना में बाराबंकी की क्वालिस कार का इस्तेमाल किया गया था।

संविदा कर्मी की हत्या के बाद नाराज परिवार वाले 22 घंटे बाद उस वक्त माने जब पुलिस और प्रशासन ने उनकी शस्त्र लाइसेंस, बेटे को सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग का सही मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया गया था।

मृतक मंगला पांडेय के भाई विजय पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। उनका आरोप है कि पिता की हत्या के मामले में राजा पांडेय और विद्याकांत आरोपित थे। उन्होंने मंगला प्रसाद की हत्या की साजिश रची, जिसके बाद उसके भाई व ससुराल वालों ने वारदात को अंजाम दिया। जबकि चंद्रशेखर पुराने मुकदमे में सुलह करने का लगातार दबाव बना रहे थे।

ऐसे हुई थी मंगला प्रसाद की हत्‍या

बुधवार शाम करीब चार बजे करछना के बीरपुर गांव निवासी मंगला प्रसाद पांडेय जब कौंधियारा से वापस घर आ रहे थे, तभी बदमाशों ने क्वालिस कार से उनकी बाइक में टक्कर मारी थी। जब वह जमीन पर गिर पड़े तो कार से कुचल दिया। इसके बाद उनके गले में धारदार हथियार से वार करके मार डाला।

फिर कार में शव को रखकर कहीं जाने लगे। इसी बीच रास्ते में कार खराब हो गई तो उसे छोड़कर भाग निकले। घटना से इलाके में खलबल मच गई थी। परिवार वालों ने मंगला के पड़ोस में रहने वाला राजा पांडेय समेत कई पर आरोप लगाया था। राजा अभी जेल में है। यह वही राजा पांडेय है, जिस पर  एक दशक पहले शंकरगढ़ में बारा थानाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने का आरोप थे.

You may also like...