Indiaपूरे विश्व में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र की पहचान कराई है- टीना मां

India has been recognized as a spiritual nation all over the world - Tina Maa
India has been recognized as a spiritual nation all over the world - Tina Maa

India has been recognized as a spiritual nation all over the world – Tina Maa

पूरे विश्व में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र की पहचान कराई है- टीना मां

प्रयागराज हर 3 वर्ष में गंगा दशहरा को निकलने वाली शोभायात्रा कटघर स्थित समया माई मंदिर की निवाड़ा यात्रा जिसके निर्माण का शुभारंभ एक सप्ताह पूर्व से कटघर स्थित समया माई मंदिर में हो गया था l

आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मंदिर में समाज कल्याण हेतु तैयार की की गई (नाव )निवाड़ा यात्रा परंपरा का निर्वाह करते हुए में बड़े धूमधाम से ढोल ताशे पर नाचते गाते श्रद्धालु निवाड़ा को सिर पर लिए हुए क्षेत्र भ्रमण के उपरांत

संगम पहुंचे जहां निवाड़ा यात्रा का समापन कर निवाड़ा को निर्मल एवं अविरल धारा में प्रवाहित किया गया l

यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने पूरे भक्ति भाव से वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजन अर्चन कर निवाड़ा की भव्य आरती उतारी l

Also Read

उक्त अवसर पर टीना मां ने कहा कि भारत उत्सव एवं संस्कृति और परंपरा को गति प्रदान करने वाला का देश है यहां जल पेड़ पौधे अग्नि सभी की पूजा पूरी श्रद्धा भाव से की जाती है .

उन्होंने आगे कहा कि भरत संत ऋषि मुनियो तपस्वी लोगों के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास की परंपरा ने पूरे विश्व में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र की पहचान कराई है l

उन्होंने उपस्थित जन से आग्रह करते हुए कहा कि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए l

उक्त अवसर पर अचार योगी सत्यम जी महाराज पवन नंदन गिरी पार्षद पवन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता विहिप नेता विनोद सोनकर विनीत केसरवानी विशाल अग्रहरी मुन्ना निषाद धर्मा निषाद रोशन निषाद सहित स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे l

Also Read

द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-

यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने पूरे भक्ति भाव से वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजन अर्चन कर निवाड़ा की भव्य आरती उतारी l उक्त अवसर पर टीना मां ने कहा कि भारत उत्सव

एवं संस्कृति और परंपरा को गति प्रदान करने वाला का देश है यहां जल पेड़ पौधे अग्नि सभी की पूजा पूरी श्रद्धा भाव से की जाती है उन्होंने आगे कहा कि भरत संत ऋषि मुनियो तपस्वी लोगों के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास की परंपरा ने पूरे

विश्व में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र की पहचान कराई है l उन्होंने उपस्थित जन से आग्रह करते हुए कहा कि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए l

Also Read

कुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन को गंगा दशहरा पर संगम तट पर हुआ पूजन –

You may also like...