Prayagraj थाना शिवकुटी के अंतर्गत काशीराम आवास योजना में दो बम चले 2 जख्मी
प्रयागराज जनपद के शिवकुटी थाना के अंतर्गत काशीराम आवास योजना में तीन लोगो ने भयंकर बमबाजी की है जिससे आस पास के लोगो में दहशत व्याप्त हो गई है . स्थानीय लोगो की सूचना पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुची और रिपोर्ट दर्ज कर कार्याही प्रारंभ किया .
जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत #थाना_कीडगंज पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर #पैदल_गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की गयी।
#थाना_उतरांव पुलिस द्वारा शान्ति भंग के अंदेशा में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
#PRAYAGRAJ_POLICE जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत #थाना_माण्डा पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर #पैदल_गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की गयी। #UPPolice
#PRAYAGRAJ_POLICE जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत #थाना_औद्योगिक_क्षेत्र पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर #पैदल_गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की गयी। #UPPolice
#PRAYAGRAJ_POLICE जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत #थाना_धूमनगंज पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर #पैदल_गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की गयी। #UPPolice