Ghaziabad News : पति ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास ; पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई
लोनी। छेड़छाड़ की शिकार महिला के पति ने सोमवार दोपहर को लोनी बाॅर्डर थाने में पुलिसवालों के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिसवालों ने कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन इससे पहले ही वह बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर है। उनका आरोप है कि छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने के बजाय खानापूरी की। उन्होंने यह भी कहा कि थाने का स्टाफ आरोपियों का ही पक्ष ले रहा है।
पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो गुस्साए पति ने लोनी थाना परिसर में पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाकर उसे बचाया। पीड़ित की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक की पत्नी ने पड़ोस मे रहने वाले पांच से छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना क्षेत्र की एक काॅलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने बताया कि पड़ोसी रोबिन उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करता है। उनके सामने ही कई बार उसने गंदे इशारे किए। पत्नी ने इसकी शिकायत रोबिन के मामा रामपाल से की। इसके बाद भी उसने छेड़छाड़ बंद नहीं की। 13 दिसंबर को जब वह दूध लेकर घर जा रहीं थीं, तब भी उसने अश्लील हरकत की। महिला ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी पति को दी। पति भी रामपाल के पास पहुंचे।
कोर्ट की छुट्टियां होने के कारण महिला के 164 के बयान मैजिस्ट्रेट के सामने नहीं हो पाए थे। ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियों रामपाल और रोबिन का 151 की धारा में चालान कर दिया। वे जमानत पर थे। इधर, पीड़ित शख्स और उसकी पत्नी को ऐसा लग रहा था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी कारण वह दो तीन बार थाने आया। सोमवार को भी थाने आने पर पुलिसकर्मियों ने उसे इसकी जानकारी दी थी। बावजूद इसके उसने थोड़ी दूर जाकर थाना परिसर में ही अपने पास छिपाकर रखी शीशी से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
आरोप है कि रामपाल ने कह दिया कि काॅलोनी छोड़कर कहीं और चले जाओ, वहां पत्नी सुरक्षित रहेगी। पति का कहना है कि रामपाल ने कुछ लोगों को बुलाकर उनकी पिटाई करवाई। पत्नी बचाव के लिए पहुंची तो उसे भी पीटा। पत्नी के हाथ की हड्डी टूट गई और गर्भपात भी हो गया। उन्होंने इसकी तहरीर थाने में दी लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। इस पर वे पुलिस आयुक्त से मिले। तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। महिला के पति का कहना है कि 25 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने शांति भंग में चालान काटकर खानापूरी कर ली। आरोपी खुले घूम रहे हैं।
मुझे न्याय चाहिए कहा और लगा ली आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला का पति कई दिन से चक्कर काट रहा था। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दे रही थी लेकिन कार्रवाई कर नहीं रही थी। सोमवार को उन्होंने थाने पहुंचकर कहा, आखिर उनकी कभी सुनवाई होगी या नहीं। पुलिसवाले फिर से जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देने लगे। इस पर उन्होंने पेट्रोल डाला और आग लगा ली। वह पेट्रोल घर से लेकर आए थे। आग लगते ही पुलिसवाले दौड़े दौड़े गए और कंबल लेकर आए। तुरंत ही कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, इससे पहले ही वह बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने ही उन्हें अस्पताल भेजकर भर्ती कराया।
बयान दर्ज नहीं हो पाए
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रामपाल, रॉबिन, कार्तिक, रेखा, कुक्की और अज्ञात के खिलाफ धारा छेड़छाड़, बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। इन धाराओं में पांच साल से कम सजा का प्रावधान होने की वजह से आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की थी। महिला के कोर्ट में बयान दर्ज होने थे। कोर्ट बंद होने के कारण महिला के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। – रवि प्रकाश सिंह, एसीपी
डीसीपी ने दिए जांच के आदेश
डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में देखा जाएगा कि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही रही या नहीं। जांच एसीपी अंकुर विहार को सौंपी गई है। पुलिसकर्मी के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोसी ने की छेड़छाड़
बेहटा हाजीपुर के गांव की आनंद विहार राहुल गार्डन कॉलोनी की में रहने वाली महिला का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाले रामपाल का भांजा उसके साथ आए दिन छेड़खानी कर अश्लील फब्तियां कसता हैं। 13 दिसंबर को जब वह दूध लेकर अपने घर जा रहा थी, तब रोबिन ने उसे रोककर गलत हरकत की। शोर मचाने पर वह भाग गया। इस बात को उसने अपने पति को बताया।
पत्नी का गर्भ गिरा
आरोप है कि जब पति रामपाल के पास गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। उन्हें बचाने के लिए पत्नी मौके पर पहुंची तो रामपाल समेत वहां मौजुद रोबिन, कार्तिक, कुक्की, रेखा और पांच छह अन्य लोगों ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में पत्नी का गर्भ गिर गया था। पीड़िता ने सभी के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने जांच के बाद 25 दिसंबर को केस दर्ज कर लिया था।
Read Also
अखिलेश यादव को पुरानी राजनीति छोड़नी पड़ेगी : सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ
Watch Video