हल्द्वानी – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ चार लड़कियों, अनुरुल शेख ,अली हैदर  सहित 8 गिरफ्तार  

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (Police bust Sex Racket) है. सेक्स रैकेट हल्द्वानी के लालडाट इलाके में स्थित एक घर में चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें काफी दिनों से हल्द्वानी के लालडाट इलाके में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट के संचालन की शिकायत मिल रही (bust Sex Racket in Haldwani) थी. पुलिस ने मुखबिरों के जरिए सेक्स रैकेट की सच्चाई का पता लगाया है. जैसे ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने वहां घर पर छापा मार दिया.

संयुक्त टीम ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया (8 people arrested in sex racket case) है. आरोपियों में चार महिलाएं और चार लड़के हैं. सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाले हैं. वहीं पकड़ गए दो लड़के भी पश्चिम बंगाल से हैं. जबकि, दो आरोपी स्थानीय हैं.

पुलिस ने बताया कि एक महिला की इस पूरे सेक्स रैकेट का चला रही थी, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं उसका पति भी पुलिस की गिरफ्त में है. पकड़े आरोपियों में एक असम के दंपति भी शामिल हैं. एक महिला ने पुलिस को बताया कि वो पैसों के लालच में फंसकर इनके पास हल्द्वानी आ गई थी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे. ये लोग लंबे समय से इस तरह काम कर रहे हैं.

हल्द्वानी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, एसओजी और महिला ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने संयुक्त रुप से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमे चार लड़के और चार लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है।

Haldwani - Sex racket busted, 8 people including four girls, Anurul Sheikh and Ali Haider arrested1

पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि हल्द्वानी के लालडाट क्षेत्र में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट काफी दिनों से चल रहा था, जिसमें पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाले बताए जा रही है, वही दो लड़के पश्चिम बंगाल और दो लड़के स्थानीय हैं, जिनको एसओजी और महिला ट्रैफिकिंग सेल ने आज पकड़ लिया है, जिन्हें पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट की खबर मिली थी। जिसके बाद सेल ने एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। पुलिस ने बताया कि किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया।

रूस, यूक्रेन, अमेरिका, भारत… और भारतीय मीडिया
Also Read भारत के रवैये से नाराज यूक्रेनियन शिक्षक छात्रों को पढ़ाने से किया इनकार

You may also like...