किसानो का अनिश्चितकालीन धरना

farmers' indefinite strike
farmers' indefinite strike

प्रयागराज के सिविल लाइंस के धरना प्रदर्शन स्थल में आज भारतीय किसान यूनियन की किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है।

धरना स्थल पर कई दर्जन ट्रैक्टर के साथ पहुंचे इन किसानों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को प्रशासन के सामने रखा है।

भारतीय किसान यूनियन के इन सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वह धरना स्थल से वापस अपने घर नहीं जाएंगे और यहीं पर रहेंगे। प्रदर्शन में बड़ी तादाद में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

किसानों का कहना है की धान की खरीद नहीं हो पा रही है और उनका धान कम कीमत पर खरीदा जा रहा है । इसके अलावा उन्हें खाद भी समय पर नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी फसल खराब हो सकती है ।

किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानो पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी रखी है ।

भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान अपने साथ खाना बनाने के बर्तन खाद्य सामग्री और लेटने के बिस्तर वगैरह भी अपने साथ लेकर आएं इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह धरना स्थल पर इसी तरह धरना देते रहेंगे प्रदर्शन करते रहेंगे।

You may also like...