कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बहादुरगंज स्थित नन्दी पार्क में आम जनमानस के साथ किया योग

Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi did yoga with the general public at Nandi Park in Bahadurganj.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बहादुरगंज स्थित नन्दी पार्क में आम जनमानस के साथ किया योग-

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 2021 को पर्व के रूप में आज मनाया जा रहा है। प्रयागराज में भी लोगों में उत्‍साह का माहौल है। कोरोना काल में योग का महत्‍व और भी बढ़ गया है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग योग के

माध्‍यम से अपने को स्‍वस्‍थ रखने का प्रयास भी कर रहे हैं। 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने आज सुबह–सुबह अपने विधान सभा

क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरगंज स्थित नन्दी पार्क में आम जनमानस के साथ योग किया।।मंत्री नन्दी ने कहा कि 21 जून की इस तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में भारत के साथ ही विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया

Also Read

Indiaपूरे विश्व में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र की पहचान कराई है- टीना मां

है. आज से छह वर्ष पहले योग को महत्वपूर्ण मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज के दिन को इतिहास में दर्ज किया गया और तब से ही हर साल इस दिवस को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।मंत्री नन्दी ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में योग के महत्व को बताना है, जिसे अपनाकर वे अपने जीवन में स्वस्थ रह सकते हैं। हर दिन योग करें और निरोगी रहें।

Also Read

बहन को न्‍याय दिलाने के लिए भटक रहा फौजी-

वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने आज सुबह–सुबह अपने विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरगंज स्थित नन्दी पार्क में आम जनमानस के साथ योग किया।।मंत्री नन्दी ने कहा कि 21 जून की इस तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में भारत के साथ ही विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. आज से छह वर्ष पहले योग को महत्वपूर्ण मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज के दिन को इतिहास में दर्ज किया गया

Also Read

खाकी का तांडव : विन्ध्याचल मंदिर परिसर में तिर्थ पुरोहित की जमकर की पिटाई, पुलिस व पंडा हुए आमने सामने-

Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi did yoga with the general public at Nandi Park in Bahadurganj.

Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi did yoga with the general public at Nandi Park in Bahadurganj.

You may also like...