Indian Railways: भाजपाइयों की मांग के कारण कामायनी एक्सप्रेस का बदलेगा स्थान और समय, बलिया से होकर जाएगी मुंबई

Indian Railways Due To The Demand Of Bjp, The Place And Time Of Kamayani Express Will Change From Tomorrow, Mumbai Will Go Via Ballia.
Indian Railways Due to the demand of BJP, the place and time of Kamayani Express will change from tomorrow, Mumbai will go via Ballia.

Indian Railways: (Reliable Media)भाजपाइयों की मांग के कारण कामायनी एक्सप्रेस का कल से बदलेगा स्थान और समय, बलिया से होकर जाएगी मुंबई.

कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया स्टेशन से खुलेगी और गाजीपुर सिटी, औड़िहार और कैंट स्टेशन से होते हुए शाम 4 बजे मुंबई रवाना होगी। ट्रेन को हरी झंडी बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे।

बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) का विस्तार बलिया तक हुआ है। दस दिसंबर से 11072 कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया स्टेशन से खुलेगी और गाजीपुर सिटी, औड़िहार और कैंट स्टेशन से होते हुए शाम 4 बजे मुंबई रवाना होगी। ट्रेन को हरी झंडी बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वापसी यात्रा में 11071 कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी कैंट से देर शाम 7:55 बजे खुलेगी और औड़िहार पर 8:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 9:30 बजे छूटकर रात 10:35 बजे बलिया पहुंचेगी।

बलिया-फेफना मार्ग में ब्लाॅक से बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना रेलखंड पर गार्डर लॉन्चिंग का काम होने के कारण पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में कुछ ट्रेनों के मार्ग और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सूरत से आठ और 10 दिसंबर को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट और वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। अमृतसर से 9 दिसंबर को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। दिल्ली से 10 दिसंबर को चलने वाली 15116 दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे हमेशा सजक है इसको लेकर लगातार यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए प्रयासरत रहता हैं। भारतीय रेलवे का मुख्य उद्देश्य हैं की यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना ना करना पड़े .

कामायनी एक्सप्रेस अब बलिया रेलवे स्टेशन तक चलेगी

इसलिए रेलवे समय समय पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बीच बीच में रेलवे के सीनियर अफसरों को भेजकर यात्रियों से फीड बैक लेते रहते हैं इसको लेकर भारतीय रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस अब बलिया रेलवे स्टेशन तक चलेगी.

10 दिसंबर से यानी कल से कामायनी एक्सप्रेस का संचालन बलिया से शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है बलिया से गाड़ी संख्या 11072 का संचालन 12:45 होगा वाराणसी से यह शाम 4:00 बजे चलकर प्रयागराज जंक्शन में शाम 7:10 बजे पहुंचेगी वापसी में 11071 दोपहर 3: 45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी शाम 7:55 पर वाराणसी कैंट वह रात 10:35 बजे बलिया पहुंच जाएगी।

Kaushambi News:शादी समारोह से वापस जा रही कार होटल के गेट से टकराई,हादसे में बुजुर्ग की मौत

You may also like...