आजमगढ़- पुलिस की इनामीया बदमाश से हुई मुठभेड़
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में आज देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी। फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी बीच एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक पर सवार फायरिंग करते हुए पुष्पनगर की तरफ भागा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश अंकुर गौतम 2020 में एक गैंगस्टर के मामले में वांछित है और यह शातिर लुटेरा है। इस पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश अंकुर पर 25000 का इनाम मेरे द्वारा घोषित किया गया था। इसके पास से तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Also Read
Also Read
Also Read