मऊ अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार-
Mau inter-state gang of vicious robbers busted, 05 vicious robbers arrested in police encounter-
मऊ अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार-
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पिछले तीन दिनों में दो दंपती से लूटपाट की थी। रानीपुर और सरायलंखसी थाने की पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी। जहां सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर तिराहे केपास पुलिस मुठभेड़ के दौरान पांच अंतरजनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पांच शातिर लुटेरों के पास से पुलिस टीम ने पांच तमंचा, दो लूट की बाइक, चार लूट का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया।
मामले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने रविवार को कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पिछले तीन दिनों में दो दंपतियों से लूट के मामले में शामिल पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ रानीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तिराहा के पास हुई थी। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से पांच तमंचा, कारतूस के साथ लूट का सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने पुलिस की इस मिली सफलता की जानकारी शनिवार को दी। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मऊ जनपद समेत आसपास के जनपदों में काफी दिनों से एक अंतरजनपदीय लूट गिरोह द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इन शातिर लूट गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम काफी सघनता के साथ छानबीन में जुटी हुई थी। इस बीच रविवार को मुखबिर से सूचना मिला कि दो मोटर साइकिल पर सवार पांच शातिर अंतरजनपदीय लूटेरे किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं।
मुखबिर से सूचना मिलते ही एसओ टीम, स्वॉट टीम, थाना रानीपुर, थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर तिराहे केपास घेराबंदी करना शुरु दी। इस बीच दो बाइक सवार पांच शातिर बदमाश आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तार अंतरजनपदीय लुटेरों की शिनाख्त पंकज कुमार पुत्र स्व . ओमप्रकाश निवासी लहुरापुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर, राकेश कुमार पुत्र सोफीराम निवासी दुर्जनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, लालू कुमार पुत्र श्री राम निवासी दुर्जनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, राणा यादव पुत्र स्व. कुलदीप निवासी जियापुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, साहुल कुमार पुत्र स्व. राजकुमार निवासी दुर्जनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के रुप में किया गया।
पुलिस टीम ने शातिर लुटेरों के कब्जे से लूट के 5 अदद तमंचा 315 बोर, 5 अदद जिंदा व 5 खोखा कारतूस 315 बोर, एक लूट की चेन, एक जोड़ी टाप, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, एक पायल तथा लूट के 4 मोबाइलफोन, लूट की दो बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी/स्वाट के साथ रानीपुर और सरायलंखसी थाने की पुलिस द्वारा रानीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तिराहा के पास शनिवार की भोर करीब तीन बजे चेकिंग अभियान जा रहा था।
इसी दौरान इटौरा की तरफ से आ रही दो बाइक पर सवार पांच लोगों को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। इस पर एक बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान मौजूद पुलिस की घेराबंदी के चलते पुलिसकर्मी ने पांचों को पकड़ लिया।
शातिर लुटेरों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर पांच तमंचा, पांच कारतूस, लूट की चेन, एक जोड़ी टाप, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, चांदी का पायल, चार मोबाइल, लूट की दो बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि लूटेरों द्वारा दोनों बाइक को बीते 29 जून को को विशुनपुरा के पास छह लेन पर बाइक खड़ी कर लघुशंका कर रहे व्यक्ति की बाइक की की डिग्गी से लाकेट, मोबाइल तथा नकदी भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जबकि गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र से एक बाइक और गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था।उन्होंने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बीते 26 जून को रानीपुर के ब्राहृमणपुर पोखरा के पास दंपती और 29 जून को रानीपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर में दंपति से लूट की घटना में शामिल होने की स्वीकार की।
इसके अलावा पांच अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात कही।आरोपियों की शिनाख्त पंकज कुमार निवासी लहुरापुर थाना मरदह (गाजीपुर), आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर निवासी राकेश कुमार, लालू कुमार, साहुल कुमार, और तरवा थाना क्षेत्र के जियापुर गांव निवासी राणा यादव के रूप में हुई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव प्रभारी स्वाट टीम, एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा, सरायलंखसी एसओ राम सिंह, रानीपुर एसओ अखिलेश कुमार सहित आरक्षी विवेक सिंह, संजय सिंह, बृजेश मौर्या, शशी प्रकाश त्रिपाठी की भूमिका रही।
सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, आरक्षी विवेक सिंह, संजय सिंह, बृजेष मौर्या, शशी प्रकाश त्रिपाठी सर्विलांस सेल की टीम शामिल रही।