प्रतापगढ़ तिवारीपुर के दंगल में खूब दिखे कुश्ती के दांवपेच, दूर-दूर से पहुंचे लड़ाके
प्रतापगढ़- दुर्गागंज के समीप स्थित ग्राम पंचायत बनवारपुर के मजरा तिवारीपुर में आयोजित दंगल में दूर-दूर से पहुंचे पहलवानों ने खूब जोरआजमाइश की।
मगर आखिरी बाजी अंतू के आमिर खान के हाथ रही। गड़वारा के कृष्णा शुक्ला को पराजित कर वह चैंपियन बने। एसडीएम और सीओ रानीगंज ने चैंपियन को पुरस्कृत करते हुए आयोजकों के प्रयास को सराहा।
कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले रविवार को प्रत्येक वर्ष तिवारीपुर में दंगल और मेले का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष यह आयोजन आज 21 नवम्बर को था।
आज दंगल में बड़ी दूर-दूर के पहलवानों ने शिरकत की। सभी ने अपने दांवपेच और कुश्ती कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
चैंपियनशिप कुश्ती अंतू प्रतापगढ़ के आमिर खान और गड़वारा के कृष्णा शुक्ला के बीच हुई। मगर आमिर खान की कला के सामने कृष्णा शुक्ला की नहीं चली।
3 मिनट में ही आमिर ने कृष्णा शुक्ला को आसमान दिखा चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि द्वय एसडीएम रानीगंज बीके प्रसाद और सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने आमिर को कमेटी की ओर से घोषित रेंजर साइकिल बतौर पुरस्कार प्रदान की।
Also Read
प्रयागराज के करछना में सिक्योरिटी गार्ड ने दो भतीजों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा भाई गंभीर
इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रसाद ने दंगल में पहुंचे पहलवानों के साथ ही आयोजकों का भी उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पहले गांवों से बहुत अच्छे पहलवान निकलते थे।
मगर ऐसे आयोजनों के बंद हो जाने से कुश्ती कला पर संकट आ गया है। ऐसे में तिवारीपुर गांव के लोग इस कला बचाने की दिशा में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने भरोसा दिया कि इस कमेटी के लोग उनसे जो भी सहयोग चाहेंगे वह सदैव तैयार रहेंगे। इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक श्री त्रिपाठी ने भी आयोजकों के प्रयास को जमकर सराहा।
उन्होंने कहाकि कुश्ती कला को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस गांव के लोग इस कार्य में लगे हैं। ऐसे ही प्रयासों से गांवों से नए पहलवान निकलेंगे।
इससे पहले उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक का कमेटी के व्यवस्थापकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया।
Also Read
सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है, मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं- मलाइका
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों के साथ ही प्रयागराज चौक के शगुन फैब्रिक्स के प्रोपराइटर मो. अकरम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।गड़वारा के कृष्णा शुक्ला को पराजित कर वह चैंपियन बने।
एसडीएम और सीओ रानीगंज ने चैंपियन को पुरस्कृत करते हुए आयोजकों के प्रयास को सराहा।
कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले रविवार को प्रत्येक वर्ष तिवारीपुर में दंगल और मेले का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष यह आयोजन आज 21 नवम्बर को था।
आज दंगल में बड़ी दूर-दूर के पहलवानों ने शिरकत की। सभी ने अपने दांवपेच और कुश्ती कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
चैंपियनशिप कुश्ती अंतू प्रतापगढ़ के आमिर खान और गड़वारा के कृष्णा शुक्ला के बीच हुई। मगर आमिर खान की कला के सामने कृष्णा शुक्ला की नहीं चली।
3 मिनट में ही आमिर ने कृष्णा शुक्ला को आसमान दिखा चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि द्वय एसडीएम रानीगंज बीके प्रसाद और सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने आमिर को कमेटी की ओर से घोषित रेंजर साइकिल बतौर पुरस्कार प्रदान की।