व्यापारियों की मांगों पर भीरता से विचार करेंगे व्यापारी चुनाव में उनका समर्थन करेगा-Laloo Mittal
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, महिलाउद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय बलुआ घाट पर महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल के दिशा निर्देश के अनुरूप यह तय किया गया कि जो भी राजनीगंतिक पार्टी व्यापारियों की मांगों पर भीरता से विचार करेंगे और आश्वासन उसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे तो व्यापारी विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन करेगा।
महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि 9 सूत्री मांग में सर्वप्रथम पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में शामिल करना,
3 सितंबर को व्यापार दिवस की घोषणा, जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों द्वारा चुनाव कराकर विधान परिषद सदस्य चुना जाना ,व्यापारी पेंशन योजना, मंडी शुल्क समाप्त करना, फुटवियर, के ऊपर बड़े जीएससी को समाप्त करना,
जीएसटी की अन्य खामियों को दूर करना, व्यापारियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना जैसी मांगों जो भी पार्टी स्पष्ट रूप से घोषणा पत्र में शामिल करके करेगी.
उसी पार्टी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल समर्थन पर विचार करेगा।
जिला प्रभारी जूही जायसवाल ने महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के लिए राजनीतिक पार्टियों को सचेत किया।
मंत्री रवि शर्मा ने सभी राजनीतिक पार्टियों को व्यापारियों के समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने पर जोर दिया एवं स्पष्ट किया व्यापारी ही जिसे चाहेगा उसी राजनीतिक पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी।
बैठक में विशाल अरोड़ा, राम जी जैन ,संजय अग्रवाल, मंजू गुप्ता,मोनिका अरोड़ा, इस रावती यादव , रचना ,गुंजन निषाद आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।