UP After entering the house, the boyfriend killed 4 including his girlfriend with a sword

UP: घर में घुसकर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका समेत 4 को तलवार से काट डाला

Gonda Uttar Pradesh

गोंडा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सिरफिरा आशिक परिवार पर कहकर बनकर टूटा। बुधवार की शाम वो तलवार लेकर घर में घुस गया। एक के बाद चार लोगों को काट डाला .

जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची की हालत गंभीर हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी जिससे प्रेमी नाराज था।

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र की शिवनगर कालोनी का है। यहां देवी प्रसाद (67), पत्नी पार्वती देवी (65), बड़ी बेटी शिंपा (25) व छोटी बेटी उपासना (22) के साथ रहते थे।

शाम करीब 7 बजे सिरफिरा आशिक मनोज तलवार लेकर घर में घुस गया। उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद चारों पर तलवार से हमला कर दिया।

हमले में देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती और शिंपा की मौके पर ही मौत हो गई। छोटी बेटी उपासना की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

बहू ने छत से कूदकर बचाई जान

देवी प्रसाद की बहू लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति अशोक लखनऊ गए हुए हैं। वह छत पर थी। आरोपी छत पर उन्हें मारने के लिए पहुंचा तो शोरगुल हुआ। इतने में वह छत से रस्सी के सहारे कूद कर भाग गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनोज कानपुर का रहने वाला है। बहू के अनुसार उनकी ननद शिंपा की शादी अभी तय हुई है।

आरोपी उनकी ननद से विवाह करने का दबाव बना रहा था। आज सुबह से ही वह फोन करके मारने की धमकी दे रहा था।

गोंडा. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में तीहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

एक सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ एक-एक कर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया.

दरअसल यह पूरी वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गुरुदयाल मोहल्ले की है, जहां पर सिरफिरे आशिक अशोक कुमार  ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका उसकी बहन और उसके माता-पिता को पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से काट डाला.

इस सनसनीखेज वारदात में पति देवी प्रसाद, पत्नी पार्वती देवी और एक बेटी उपासना की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक लड़की शिम्पा को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है.

प्रेमिका की शादी तय होना नागवार गुजरा

मृतक देवी प्रसाद की बहू लक्ष्मी देवी ने बताया की उसकी ननद का अशोक कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब ननद की शादी तय हुई तो प्रेमी आग बबूला हो गया और शादी का दबाव बनाने लगा.

वह बार बार धमकियां भी दे रहा था. बुधवार शाम अचानक प्रेमी अपने साथियों के साथ घर मे घुसा और पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से वार किया. इस हादसे में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई वहीं एक बेटी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

हत्यारे पर इनाम घोषित

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

वहीं डीआईजी देवीपाटन रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने बताया की 3 लोगों की नृशंस हत्या की गई है और हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई है.

उन्नाव जनपद के रहने वाले हत्यारोपी अशोक कुमार पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है और सरगर्मी से तलाश की जा रही है.