ट्रक की टक्कर से मारुति वैन के चालक सहित दो की मौत, चार श्रद्धालु गंभीर घायल

Two killed, including the driver of Maruti van due to truck collision, four devotees seriously injured
Two killed, including the driver of Maruti van due to truck collision, four devotees seriously injured

यूपी के कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी एक मारुति वैन में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक सहित एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई।

जबकि 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा रात तकरीबन 3 बजे का बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद आने की वजह से दुर्घटना हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। दुर्घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।

 कानपुर के यशोदा नगर अंतर्गत गंगापुर कालोनी के छोटे मिश्रा (50) पुत्र रामकुमारे मिश्रा, हरि प्रकाश मिश्रा (65) पुत्र रामभरोसे, गोविंद प्रसाद शुक्ल (65) पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार (45) पुत्र गया प्रसाद शुक्ला, गुड्डू मिश्रा (44) पुत्र स्वर्गीयलक्ष्मी कांत मिश्रा एवं एक अन्य प्रयागराज के संगम में गंगा स्नान के लिए मारुति वैन में सवार होकर निकले थे।

आधी रात के बाद तकरीबन 3 बजे कोखराज के नेशनल हाइवे स्थित कशिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।

हादसे में चालक छोटे मिश्रा एवं हरि प्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गोविंद प्रसाद शुक्ल, कामता प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार, गुड्डू मिश्रा एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

बाइट- गोविंद प्रसाद शुक्ला, घायल प्रत्यक्षदर्शी

You may also like...