यात्रा होगी Mast ,मई के महीने के अंत तक यूपी के इन 16 रुटो पर चलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसे,कम लगेगा किराया

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों electric-buses की सफलता को देखते हुए अब सरकार हर रूट पर इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस चलाने की तैयारी कर रहा है।

सरकार के द्वारा राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली गई है और मई के महीने के अंत तक राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लखनऊ के लोगों के सफर को और ज्यादा सुहाना बनाया जाएगा। लखनऊ के लोगों को गर्मी के सितम से बचाने के लिए बहुत ही जल्द कई तरह की हाइटेक बसें चलाई जाएंगी।

आपको बता दें कि लखनऊ में बहुत ही जल्द एसी बसों जिसमें की शताब्दी, जनरथ एसी बसें, वोल्वो, पवनहंस, एसी स्लीपर, स्कैनिया शुरू करने जा रहीं हैं। आपको बता दें कि पहले से चल रहा है बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और साथ ही साथ कई बस अड्डों का भी स्थिति सुधार आ जाएगा।

लखनऊ के आलमनगर बस टर्मिनल की स्थिति भी खराब हो चुकी है उसे भी बहुत जल्द सुधारा जाएगा। 16 रूटों से कनेक्ट कर वातानुकूलित बसों के परिचालन करने का निर्णय कर लिया है। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब ऑनलाइन एसी बसों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

इन रूटों पर चालू हैं एसी बसें

आलमबाग से प्रयागराज

आलमबाग से गोरखपुर

आलमबाग से आगरा वाया कानपुर

कैसरबाग से काठगोदाम

आलमबाग से जयपुर

केसरबाग से देहरादून

आलमबाग से आनद विहार

केसरबाग से चंडीगढ़

कैसरबाग से मुरादाबाद

केसरबाग से काठगोदाम

कैसरबाग से वाराणसी

कैसरबाग से गाजीपुर

कैसरबाग से अलीगढ़

केसरबाग से वाराणसी

जल्द शुरू होगी लंबी दूरी की बसें-

आपको बता दें कि बहुत ही जल्द लखनऊ से बिहार और अन्य जगहों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। गर्मी को देखते हुए लखनऊ में कई नई बसें लाई जाएगी और साथ ही साथ 40 नई इलेक्ट्रिक बसें भी लाई जाएगी।

electric-buses

लखनऊ में यात्रियों की कम होगी परेशानी, जून में इन रूटों को मिलेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें electric-buses

लखनऊ, जागरण संवाददाता। गर्मी में यात्रियों को सफर में राहत दिलाने वाली 345 एसी इलेक्ट्रिक बसें जून तक आ जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में इसी माह 45 बसों की खेप पहुंच जाएगी। राजधानी वासियों को 40 नई बसों के लिए अभी इंतजार करना पडे़गा। लोगों की राह आसान करने के लिए इलेक्ट्रिक नगर बसों की शुरुआत की गई।

14 जिलों में करीब 700 वातानुकूलित बसों की आपूर्ति की जानी थी। लेकिन इनमें से अब तक करीब 355 नगर बसें ही आ पाई हैं। 345 बसों का अभी आना शेष है। अधिकारियों के मुताबिक आपूर्ति करने वाली एजेंसी जून माह के अंत तक इसे पूरा कर देगी। इससे यात्रियों को खटारा बसों में सफर करने की मजबूरी होगी।

14 जिलों को 700 बसों की आपूर्ति है होनी, अब तक 355 ही आ पाईंः नगरीय परिवहन निदेशालय के अफसरों के मुताबिक प्रदेश के 14 जिलों को 700 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी थीं। इनमें से अभी तक महज 355 बसें ही आ पाई हैं।

मई तक राजधानी को मिल जाएंगी शेष 40 बसेंः राजधानी लखनऊ को अभी 40 बसें मिलनी हैं। इन ई-बसों को इसी वित्तीय वर्ष में आ जाना था लेकिन अब मई के अंत तक इन शेष बसों की आपूर्ति होने की संभावना है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को इसी माह पूरी हो जाएंगी बसेंः निदेशालय के अफसर बताते हैं कि गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जिलों को इसी माह बसें पूरी कर दिए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बची 45 बसों की आपूर्ति कर दी जाएगी। इन बसों की आपूर्ति के साथ सूबे में नई ई बसों का बेड़ा बढ़कर 400 हो जाएगा।

जिलों को मिलने वाली ई-बसों electric-buses की संख्या

    लखनऊ      100

    कानपुर       100

    आगरा        100

    गाजियाबाद   50

    मथुरा           50

    मेरठ            50

    वाराणसी       50

    प्रयागराज      50

    गोरखपुर       25

    शाहजहांपुर   25

    बरेली           25

    मुरादाबाद     25

    अलीगढ़        25

    झांसी            25

मई माह के अंत तक 40 ई-नगर बसों की आपूर्ति कंपनी कर देगी। इसके लिए उन्हें निर्देश दे दिया गया है। 14 जिलों में शेष बसों की आपूर्ति जून माह के अंत तक होने की उम्मीद है। -पल्लव बोस, प्रबंध निदेशक, नगरीय परिवहन

You may also like...