मुरादाबाद: 42 साल के शख्स ने की शादी: Amazing तीन दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा काम; दूल्हे के उड़े होश

Moradabad 42 Year Old Man Got Married After Three Days The Bride Did This Thing; The Groom Lost His Senses
Moradabad 42 year old man got married After three days the bride did this thing; The groom lost his senses

दुल्हन ने 3 दिन नहीं मनाने दी सुहागरात, चौथे दिन जो हुआ उसने दूल्हे ही नहीं पूरे परिवार के उडा दिए होश

मुरादाबाद : (Reliable Media)लंबे समय से शादी का सपना पालकर बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण के साथ अजब छल हुआ। 1.11 लाख रुपये खर्च करके उसने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र निवासी युवती से शादी की। इसके लिए मध्यस्थता करने वाले दो युवकों को भी 20 हजार रुपए दिए। शादी के बाद दुल्हन को विदा करके घर भी ले गया।

लेकिन तीन दिन तक उसने अलग-अलग बहाना करके संबंध बनाने से भी मना कर दिया। चौथे दिन बाद ही दुल्हन घर से 60 हजार रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। अब पीड़ित अपने साथ छल करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। उसने एसएसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मोअज्जमपुर निवासी 42 वर्षीय नरेंद्र कुमार ने बुधवार को मुरादाबाद एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने अपनी शादी कराने के लिए आसपास के गांव वालों से कह रखा था। करीब 20 दिन पूर्व पड़ोसी गांव ज्वालाचंडी निवासी युवक अपने साथ अमरोहा के गजरौला निवासी व्यक्ति को लेकर उसके पास आया।

दोनों ने कहा कि मुरादाबाद में एक लड़की है चल कार देख लो। साथ ही शर्त रखी की शादी तय होने पर दोनों को 20 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद नरेंद्र कुमार अपने भाई वीरेंद्र व पिता चंदू सिंह के साथ 18 नवंबर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

मुरादाबाद में लंबे समय से शादी का सपना पालकर बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण के साथ अजब छल हुआ। 1.11 लाख रुपये खर्च करके उसने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र निवासी युवती से शादी की। इसके लिए मध्यस्थता करने वाले दो युवकों को भी 20 हजार रुपए दिए। शादी के बाद दुल्हन को विदा करके घर भी ले गया। लेकिन तीन दिन तक उसने अलग-अलग बहाना करके संबंध बनाने से भी मना कर दिया।

दुल्हन घर से 60 हजार रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई

चौथे दिन बाद ही दुल्हन घर से 60 हजार रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। अब पीड़ित अपने साथ छल करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। उसने एसएसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मोअज्जमपुर निवासी 42 वर्षीय नरेंद्र कुमार ने बुधवार को मुरादाबाद एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने अपनी शादी कराने के लिए आसपास के गांव वालों से कह रखा था। करीब 20 दिन पूर्व पड़ोसी गांव ज्वालाचंडी निवासी युवक अपने साथ अमरोहा के गजरौला निवासी व्यक्ति को लेकर उसके पास आया।

दोनों ने कहा कि मुरादाबाद में एक लड़की है चल कर देख लो। साथ ही शर्त रखी की शादी तय होने पर दोनों को 20 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद नरेंद्र कुमार अपने भाई वीरेंद्र व पिता चंदू सिंह के साथ 18 नवंबर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वहां उसे दोनों व्यक्ति मिले और उन्होंने कटघर के भोलानाथ कालोनी निवासी व्यक्ति के घर ले जाकर कहा कि यह लड़की का भाई है। बाद में एक महिला को लड़की की मां और दूसरी को उसकी बहन बताया। सभी ने नरेंद्र को एक लड़की दिखाई, जिसे परिवार ने पसंद कर लिया।

नरेंद्र के अनुसार इसके बाद लड़की की मां और भाई ने कहा कि लड़की की बीमारी के इलाज में एक लाख का कर्ज हो गया है उसे उतारने के बाद ही शादी करेंगे। इस पर नरेंद्र सिंह का परिवार एक लाख रुपये देने को तैयार हो गया। सबकुछ तय होने के बाद 11 हजार रुपये देकर गोदभराई भी कर दी। इसके बाद 22 नवंबर को एक लाख रुपये लड़की वालों को और बीस हजार रुपये पड़ोसी गांव के युवक को दे दिए।

जिसके बाद दोनों व्यक्ति कोर्ट में ले जाकर नोटरी शपथपत्र पर शादी करा दी। बाद में भोलानाथ कालोनी में ही लड़की के घर फेरे भी करा दिए। नरेंद्र के अनुसार वह दुल्हन को विदा कराके अपने घर ले गया। लेकिन तीन दिन तक उसने अलग-अलग बहाना करके संबंध बनाने से भी मना कर दिया। चौथे दिन सुबह करीब चार बजे ही घर में रखी 60 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर दुल्हन वहां से भाग निकली।

Also Read

एम्स-दिल्ली में माइकोप्लाज्मा निमोनिया (संदिग्ध चाइनीज़ वायरस) के लिए 7 परीक्षण सकारात्मक ABPA अध्यछ शशिभूषण सिंह ने बच्चो से मास्क लगाने की अपील की

You may also like...