प्रयागराज में टीजीटी अभ्यर्थियों का हंगामा लगाया रिजल्ट में धांधली का आरोप
उत्तर प्रदेश में टीजीटी की परीक्षा के आयोजन और उसके रिजल्ट में धांधली को लेकर कई अभ्यर्थियों ने सुभाष चौराहा सिविल लाइंस पर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
यह अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए थे और एक होटल में रुक कर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए सुभाष चौराहा सिविल लाइंस पर इकट्ठा हुए.
उनकी प्रमुख मांग थी कि जिन छात्रों का आंसर शीट से मिलान करने पर अधिक नंबर आ रहा है उनका रिजल्ट घोषित किया जाए.
आंसर शीट से मिलान करने पर कई अभ्यर्थियों का अंक कटऑफ से ऊपर आ रहा था लेकिन उनका रिजल्ट घोषित आयोग ने नहीं किया इसी बात को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त निराशा और गुस्सा सरकार के प्रति देखने को मिला.
अभ्यर्थी इसी मांग को लेकर के प्रदर्शन किए उनका कहना था कि जब हमारा अंक कटऑफ से ऊपर है तो हमें भी Merit में जगह मिलनी ही चाहिए थी लेकिन यह कैसा रिजल्ट है जिसमें हमारी Cut OF से ज्यादा अंक होते हुए भी हमें सफलता की रिजल्ट रूपी चार्ट में स्थान नहीं मिला.
इसलिए उन्होंने सरकार से विनती की है कि हमारी अंकतालिका का सही तरीके से मिलान करते हुए रिजल्ट को संशोधित किया जाए और हमें भी टीजीटी की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाए जिससे हमें भी नौकरी मिल सके.