एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकली भारतीय रुपया प्रयागराज में चलाने की कोशिश कर रहा युवक :-

kesav prasad
kesav prasad

Youth trying to run fake Indian rupee in Prayagraj caught by STF:-

प्रयागराज:- कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेरोजगार हुए एक युवक ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।कीडंगज इलाके में युवक नकली नोट लेकर टहल रहा था।

नोटों को दुकानों पर चलाने की कर रहा था कोशिशवह पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय नोट लाकर प्रयागराज में चलाने की कोशिश कर रहा था। मगर इस प्रयास में वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया और उसे हवालात लाया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसे नकली नोट किसने दिए.

उसके साथ और कौन शामिल है। एसटीएफ को खबर मिली कि कीडंगज इलाके में एक युवक नकली नोट लेकर टहल रहा है। वह नोटों को दुकानों पर चलाने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी होने पर स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज यूनिट ने सुबह रूपेश कुमार को कीडगंज इलाके से दबोच लिया।

मिर्जापुर: सरेआम गोली मारकर सिंचाई विभाग के चालक की जघन्य हत्या:-

उसके पास पांच-पांच सौ रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए। कीडगंज थाने ले जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि रूपेश कुमार फूलपुर इलाके का रहने वाला है ।उसकी उम्र महज 22 साल है। पहले वह डेली वेजेज पर काम करता था । लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से काम बंद हो गया तो वह गलत संगत में पड़कर नकली नोट सप्लाई करने वाले नेटवर्क के जाल में फंस गया।

वह खुद भी नकली नोट खपाने की जुगत में लग गया। सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार का कहना है कि अभियुक्त से पता लगाया जा रहा है कि उसने मालदा पश्चिम बंगाल से किन लोगों से नकली नोट लिए थे। पकड़े गए रूपेश के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा लिखकर छानबीन की जा रही है।

You may also like...