शिल्पा की बहन ने कर ली शादी ! खुलेआम कहा मुझे अब शमिता शेट्टी बापट कहा जाए –
बिग बॉस अक्सर अपनी कंट्रोवर्सी और लड़ाई-झगड़ों को लेकर चर्चा में रहता है। साथ ही दर्शकों को कुछ कपल्स के बीच अच्छी केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ली। इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई। दोनों को भी एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद शमिता के बिग बॉस 15 में एंट्री लेने के बाद कुछ अनबन की वजह से दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आने पर अब एक बार फिर ये कपल चर्चा में आ गया है।
जैसा कि आप जानते हैं कि राजीव अदातिया ने शो में वापसी कर ली है। ऐसे में उनके फैंस काफी खुश हैं। इस दौरान राजीव कंटेस्टेंट शमिता से बातें करते दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक भी करते दिखे। इसी बीच राजीव उनसे पूछते हैं कि क्या उनके दिल में अब भी राकेश के लिए जगह है। वो अब भी राकेश की गर्लफ्रेंड हैं। साथ ही कहते हैं कि राकेश अब भी उनसे प्यार करते हैं।
साथ ही राजीव बताते हैं कि राकेश के साथ उनकी बात हुई थी। वो अब भी शमिता से प्यार करते हैं। तभी राजीव मजाक में शमिता को चिढ़ाते हुए कहते हैं- ‘शमिता शेट्टी कुंद्रा’। इतना कहते ही शमिता भड़क जाती हैं कि उन्हें शमिता शेट्टी कुंद्रा न बुलाएं। साथ ही कहती हैं उन्हें ‘शमिता शेट्टी बापट’ बुलाया जाए। इस दौरान का ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
जहां कुछ लोगों ने शमिता और राकेश को टैग करते हुए ढेर सारा प्यार लूटाया है। वहीं, कई लोगों ने शमिता को चीयर किया है कि वो ही शो में जीत हासिल करेंगी। खैर, आपको बता दें कि कुछ समय पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि शमिता और राकेश के रिश्ते को उनके परिवार वाले भी काफी पसंद करते हैं। वहीं, शमिता भी राकेश को भूली नहीं हैं।
यहां तक कि शो में सभी कंटेस्टेंट्स द्वारा अपने परिवारवालों से बात करने के दौरान जब शमिता ने अपनी मां से बात की।उस दौरान भी उन्होंने राकेश के बारे में पूछा था कि क्या राकेश के दिल में अब भी उनके लिए प्यार है। जिस पर उनकी मां कहती हैं कि वो उन्हें अब भी प्यार करते हैं। साथ ही काफी मिस भी करते हैं।
गौरतबल है ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद राकेश और शमिता को साथ बिताने के लिए थोड़ा ही समय मिला था। जिस दौरान दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया था.वहीं शमिता को जब ‘बिग बॉस 15’ का ऑफर आया, उसके बाद दोनों को अलग होना पड़ा.लेकिन इन दूरियों के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ है, जिसका सबूत शो के लेटेस्ट एपिसोड में देख सकते हैं.
इतना ही नहीं राजीव, शमिता से कहते हैं ‘राकेश बहुत क्यूट हैं.मेरी उनसे बात हुई थी.वो अब भी तुम्हारे प्यार में डूबे हुए हैं वो तुमसे बहुत प्यार करते हैं’.जाहिर है शमिता शेट्टी शो के दौरान लड़ाई और करण कुंद्रा संग उनका नाम जोड़े जाने पर कई बार कह चुकी हैं कि, वो राकेश से प्यार करती हैं.इसी बीच शमिता का एक वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो करण कुंद्रा के नाम से चिढ़ाए जाने पर खुद को बापट कहती हैं.वीडियो में वो कहती हैं ‘मुझे शमिता शेट्टीकुंद्रा नहीं, शमिता शेट्टी बापट कहा जाए.