प्रयागराज किसान की गाढ़ी कमाई के साथ खिलवाड़ करते कुछ सफेदपोश काला बाजारी करने वाले लोग-

kesav prasad
kesav prasad

प्रयागराज किसान की गाढ़ी कमाई के साथ खिलवाड़ करते कुछ सफेदपोश काला बाजारी करने वाले लोग-

गर्मियों के मौसम के आते ही लोग फलों के राजा आम की चाहत पर दुकानों में पहुंचना शुरू करते हैं किसान भी चाहता है कि उसकी गाड़ी कमाई का फल उसे मिले लोगों को वह एक स्वस्थ एवं रसीले फल से सराबोर कर सके लेकिन आज.

के दौर में कुछ ऐसे सफेदपोश कालाबाजारी करने वाले लोग भी हैं जो थोड़े से मुनाफे के लिए किसान के साथ साथ आम नागरिकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार प्रशासन चाह कर भी कुछ नहीं. कर पाती.

क्योंकि ऐसे लोग कानून के हर असंवैधानिक रास्तों को अच्छे से जानते और समझते हैं।

ऐसा एक मामला प्रयागराज में सामने आया जहां पर इथालन रेबलर नाम की फलों को पकाने की fyk दवाई आती हैं जो की सैमसंग कम्पनी बनाती है का डुप्लीकेट पैकेजिंग माल अमर ज्योति फार्मास्यूटिकल कंपनी के दुकान एवं गोदाम से बरामद हुआ है.

Also Read

सपा महिला सभा ने विभिन्न मांगो को लेकर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाँच सूत्रिय ज्ञापन सौंपा-

जिसकी कीमत लगभग आठ लाख की बताई जा रही है। कंपनी को मय मुखबिर यह सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रयागराज में कंपनी के नाम से डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है एवं जिस की पैकिंग हुबहू असली पैकिंग के जैसी है एवं इसमें मिलावटी दवाई जिसमें चुना पाउडर की मात्रा अधिक है.

को कंपनी के दाम पर ही बेचा जा रहा है तथा यह माल प्रयागराज एवं आसपास के फल व्यापारियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी ने जब इस विषय में प्रयागराज आकर पूरी जानकारी प्राप्त की तो यह जानकारी सत्य मिली एवं कीडगंज थाना क्षेत्र में जीवन ज्योति अस्पताल के पास अमर ज्योति गैस और फार्मास्यूटिकल कंपनी के पास .

भारी मात्रा में माल बरामद हुआ है अब तक लगभग 200 पेटी माल बरामद किया जा चुका है एवं दांडी एवं अन्य स्थानों में कंपनी के बने गोडाउन में छापेमारी का काम चालू है जिससे उपरोक्त नकली माल और अधिक संख्या में प्राप्त होने की संभावना है.

कंपनी के लीगल एडवाइजर एवं कंपनी के स्थाई वकील संजीव कुमार रावत द्वारा जानकारी दी गई कि की अभी तक लगभग आठ लाख का माल बरामद कर लिया गया है एवं जल्द ही अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद यह संख्या और भी बढ़ सकती है .

Also Read

यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रयागराज में प्रेस वार्ता करके समस्त हिन्दू समाज से विश्व धर्म संसद के लिए सहयोग और समर्थन मांगा-

एवं कंपनी अब और भी शहरों में इस प्रकार के नकली माल के विषय में जानकारी प्राप्त कर वहां पर भी कार्रवाई करने का विचार कर रही है। संजीव कुमार रावत ने यह भी बताया कि यह कंपनी इंटरनेशनल बेस है.

एवं इसका पूरे दक्षिण एशिया में माल की सप्लाई करता है एवं भारत में बेंगलुरु स्थित कंपनी हेड ऑफिस को लगातार प्रयागराज एवं आसपास के क्षेत्र से नकली पैकेजिंग की सूचना मिल रही थी जिस पर कंपनी ने अपनी मार्केटिंग टीम को खोजबीन करने हेतु लगाया एवं अमर ज्योति गैस एजेंसी के पास से यह माल बरामद हुआ है।

Also Read

राम जन्मभूमि विवाद – महंत धर्मदास ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग, कहा-गिरफ्तार हों आरोपी-

You may also like...