सपा महिला सभा ने विभिन्न मांगो को लेकर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाँच सूत्रिय ज्ञापन सौंपा-
Prayagraj-SP Mahila Sabha presented a five-point memorandum while demonstrating at the district headquarters regarding various demands-
सपा महिला सभा ने विभिन्न मांगो को लेकर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाँच सूत्रिय ज्ञापन सौंपा- कार्यवाही न होने पर सड़को पर उतरने की दी चेतावनी-
प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी महिला सभा द्वारा गत दिवस प्रतापगढ़ के एबीपी न्यूज़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की नृशंस हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार की निर्कुंशता की ओर इशारा करते हुए दिवंगत पत्रकार के परिजनो को न्याय.
दिलाने और पत्रकार के परिवार को पचास लाख रुपये सहायता राशि देने किसी एक योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ कोविड संक्रमण के दौरान बन्द चल रहे शिक्षण संस्थान जहाँ से ऑनलाईन कछाओं का संचालन हो रहा है.
अभिभावको पर जबरन फीस के लिए दबाव बनाया जा रहे है उस पर रोक लगाने।व्यापारी व बच्चों के अभिभावको पर अनावश्यक दबाव बनाने पर अंकुश लगाने।पेट्रोलियम पदार्थों के दामों मे आए दिन बढ़ोतरी,सरसों के तेल,दाल,चीनी के.
Also Read
राम जन्मभूमि विवाद – महंत धर्मदास ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग, कहा-गिरफ्तार हों आरोपी-
बढ़ते दामो,महंगाई,महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार,छात्र छात्राओं के साथ लगातार उत्पीड़न व बढ़ती बलात्कार की घटना सहित अन्य मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए.
नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा और केन्द्र व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई के उक्त मांगो को अगर नही माना गया तो समाजवादी पार्टी मजबूरन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन महानगर महासचिव.
रवीन्द्र यादव रवि महिला महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के नेत्रित्व मे जुटे सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने घंटो ज़िलाधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।ज़िलाधिकारी की अनुपस्थिति मे नगर मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुँचे तो सपाईयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
पेट्रोलियम पदार्थों के दामों मे आए दिन बढ़ोतरी,सरसों के तेल,दाल,चीनी के बढ़ते दामो,महंगाई,महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार,छात्र छात्राओं के साथ लगातार उत्पीड़न व बढ़ती बलात्कार की घटना सहित अन्य मांगो को लेकर महामहिम.
Also Read
अयोध्या भूमि विवाद पर कांग्रेस का हल्ला बोल-
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा और केन्द्र व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई के उक्त मांगो को अगर नही माना गया तो समाजवादी पार्टी मजबूरन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।
Also Read