NTPC campus caught fire due to short circuit, chaos:-
शॉर्ट सर्किट से एनटीपीसी परिसर में लगी आग,मची अफरा-तफरी:-
प्रयागराज,मेजा :- एनटीपीसी मेजा में शार्ट सर्किट की वजह से ट्रांजिट कैम्प में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना सोमवार शाम 5:00 बजे की है जहां घटना की जानकारी होते ही कंपनी कर्मचारियों सहित अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लेकिन तब तो लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कर्मचारियों को रहने के लिए परिसर में ही ट्रांजिट कैंप बनाया गया है सीईओ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 5:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जानकारी होते ही अग्निशमन दल कोतवाल मेजा अरुण कुमार चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
परिसर में रहे कर्मचारी चीख-पुकार करने लगे वही शोर गुल काम में रहे कर्मचारी भी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए पर भीषण आग वह बिजली के करंट दौड़ने की वजह से आग बुझाने में जुटे कर्मचारी भी आप पर काबू नहीं पा सके वहीं घटना की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को हुई तोअग्निशमन दल व पुलिस टीम को जानकारी दी गई आधे घंटे बाद अग्निशमन दल पहुंच आग बुझाने में जुट गये।