अदिवी शेष को 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन का रोल करने के लिए NSG ने दिया ब्लैक-कैट मैडल

NSG awarded black-cat medal to Adivi Shesh for his role of 2611 martyr Sandeep Unnikrishnan

‘ऑस्क फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर रिलीज (Major Movie Trailer Out) हो चुका है. यह फिल्म 26/11 मुंबई हमले (26 /11 Attack) में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) के जीवन पर आधारित है. ट्रेलर में भी मेजर संदीप के निजी जिंदगी से जुड़ी कई झलकियों को दिखाया गया है.

अभिनेता अदिवि शेष (Adivi Sesh) ने मेजर संदीप का रोल निभाया है और अपने अभिनय से दुनिया को दिखाने की कोशिश की है कि कैसे एक सैनिक हमेशा देश को अपने परिवार से भी ऊपर रखता है.

तेलुगु एक्टर अदिवि शेष की फिल्म ‘नजर का ट्रेलर देखने के बाद से ही जनता इस फिल्म का इंतज़ारबेसब्री से कर रही है। ‘मेजर’ में अदिवी का दमदार काम और शानदार परफॉरमेंस सभी का दिल जीत रहे हैं।

उनकी यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की प्रेरणादायक यात्रा और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उनकी बहादुरी और बलिदान को दर्शाती है। पिछले कुछ सालों में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और उनक फ़िल्में बड़ी बड़ी हिट्स हैं।

अदिवि अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कई शहरों का दौरा कर रहे हैं, साथ ही आप को बता दें की जहाँ भी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी वहां फिल्म देखने के बाद हरेक दर्शक की आंखें नाम नज़र आ रही थीं।

सोशल मीडिया पर तमाम विडियोज और फ़ोटोज़ बिखरे पड़े हैं जिसमें जनता ‘मेजर’ देखने के बाद खड़े हो कर अदिवि के दमदार परफॉरमेंस और देश के सुपर हीरो को दिए गए इस ट्रिब्यूट के लिए लगातार तालियां बजाए जा रहे थे।

हाल ही में मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी NSG के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी जहाँ पर 312 कमांडोज ने अपने परिवार के साथ इस फिल्म का लुत्फ़ उठाया। यह स्क्रीनिंग अदिवि के लिए बेहद खास थी, क्योंकि उन्हें इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए ब्लैक कैट कमांडो से सम्मानित किया गया।

अदिवि शेष कहते हैं, “ हमने मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जहां 312 कमांडो और इनके परिवार ने हमारी फिल्म को देखा। जब फिल्म खत्म हुई तो पूरी तरह सन्नाटा छा गया, उन्होंने मुझे अपने हेड-क्वार्टर आने के लिए कहा और जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे ब्लैक कैट कमांडो की ओर से यह मेडल दिया। मेरे लिए ये मैडल ऑस्कर से भी ज़्यादा मायने रखता है। इसलिए मेरा मानना है कि ‘मेजर’ के साथ हमारे पास विनिंग फिल्म है।”

बता दें, अदिवी सेष, सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपाला की फिल्म ‘मेजर’ हिंदी और तेलुगु भाषाओं में, 3 जून को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स-ऑफिस पर ‘विक्रम’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ है।

You may also like...