चंदौली :फौजी ने फैलाया आतंक: डीजे पर पूरी न हुई फरमाइश तो फौजी ने कर दी पिस्टल से फायरिंग

Chandauli Soldier Spread Terror When Dj's Demand Was Not Fulfilled, Soldier Fired Pistol
Chandauli Soldier spread terror When DJ's demand was not fulfilled, soldier fired pistol

चंदौली :फौजी ने फैलाया आतंक: डीजे पर पूरी न हुई फरमाइश तो फौजी ने कर दी पिस्टल से फायरिंग.

Chandauli News:(reliable Media)प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात लगभग 10 बजे की है फायर करने वाले आरोपी फौजी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

चंदौली जनपद में देर रात बारात में एक युवती सहित तीन लोगों गोली लगने से घायल हो गए। वहीं शादी खुशियों में अचानक हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं गोली चलाने वाले फौजी की लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा।

धीना थानाक्षेत्र के मुरलीपुर गांव में मैनेजर बिंद की लड़की की शादी में गोली चलने से हड़कंप मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बारात में आए फौजी द्वारा अपनी लाइसेंसी बन्दूक से चलाई गई गोली बाराती पक्ष से एक व्यक्ति और दुल्हन पक्ष से एक युवती और युवक को लगी है। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने बारात में आए फौजी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार उसकी .32 बोर की पिस्टल लाइसेंसी है। वहीं गोली चलने के बाद घरातियों ने जल्दी-जल्दी शादी की रस्में सम्पन्न कराई।

मैनेजर बिन्द के घर गाजीपुर जनपद से बरात आई थी

यूपी के चंदौसी स्थित धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बुधवार की देर रात आई बरात में मनपसंद गाना न बजाने पर विवाद हो गया। बराती की ओर से आए फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिससे महिला समेत तीन लोगों को गोली लग गई। दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। हालांकि तीनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस फौजी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बुधवार को मैनेजर बिन्द के घर गाजीपुर जनपद से बरात आई थी। बरात में डीजे पर नाचने को लेकर उपजे विवाद में घराती और बराती पक्ष में कुछ विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बरात में आए एक फौजी ओमप्रकाश द्वारा अपने 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया गया। जिसमें मुरलीपुर निवासी रवि 25 वर्ष पुत्र राम भोग और उसकी बड़ी बहन रिंकी 30 वर्ष पुत्री राम भोग को जहां गोली लगी वहीं बराती पक्ष के अमित कुमार बिंद 32 वर्ष निवासी सौरम थाना नंदगंज गाजीपुर को भी पैर में गोली लग गई।

घटना की जानकारी होते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया गया जिसमें से दो घायलों को जिन्हें गंभीर चोट आई थी। रवि और रिकी को ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज हेतु रेफर कर दिया गया जबकि अमित कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर मौजूद फौजी ओमप्रकाश बिंद को हिरासत में ले लिया

इस गोलीकांड के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद फौजी ओमप्रकाश बिंद को हिरासत में ले लिया। वहीं बारात आए नंदगज थाना क्षेत्र के सौरंग निवासी अमित कुमार (26) और घराती मुरलीपुर निवासी रविकांत (27) तथा रविकांत की बहन रिंकी (29) को बेहतर चिकित्सा के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि बारात में आए फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई है जिससे तीन लोग को फायर आर्म इंजरी हुई है। सभी को जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। वहीं फौजी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात लगभग 10 बजे की है फायर करने वाले आरोपी फौजी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मौके पर शांति है प्रभारी निरीक्षक ने प्रथम जांच के तहत बताया कि विवाद डीजे पर नाचने को लेकर ही पैदा हुआ था।

एम्स-दिल्ली में माइकोप्लाज्मा निमोनिया (संदिग्ध चाइनीज़ वायरस) के लिए 7 परीक्षण सकारात्मक ABPA अध्यछ शशिभूषण सिंह ने बच्चो से मास्क लगाने की अपील की

You may also like...