गरीबों की सेवा करने से ही पुण्य मिलता है केसरी देवी पटेल ;करनाईपुर बाजार में हुआ कंबल वितरण समारोह

One gets virtue only by serving the poor Kesari Devi Patel; Blanket distribution ceremony held in Karanaipur market
Photo Credit Rakesh Pandey

गरीबों की सेवा करने से ही पुण्य मिलता है केसरी देवी पटेल ;करनाईपुर बाजार में हुआ कंबल वितरण समारोह का आयोजन सांसद केसरी देवी पटेल ने बांटे कम्बल.


बहरिया प्रयागराज :सांसद केसरी देवी पटेल ने बांटे कम्बल. विकासखंड बहरिया के करनाईपुर बाजार में सोमवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष गंगापार कविता पटेल,पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल रहे।

इस मौके पर सांसद केसरी देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से पुण्य मिलता है ,और समाज के निम्न वर्गों का सम्मान भाजपा सरकार में हरदम होता रहेगा. इस मौके पर जिलाअध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल ने कहा कि हम लोगों को समाज के कमजोर लोगों के मदद के लिए आगे आना चाहिए ।

सांसद केसरी देवी पटेल ने बांटे कम्बल.

पूर्व सांसद फूलपुर व अपना दल एस के महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल ने भी अपने विचार रखें .लालू मित्तल ने इस प्रकार के आयोजन को समाजके लिए एक बहुत बड़ी जरूरत बताई,और माघ मेला शुरू होने से पहले इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए .

व्यापारी आयोजक पुण्य पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप केशरवानी ने आये हुये लोगों का आभार जताया .

आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 1111 लोगों को कंबल वितरण किया । इस मौके पर किरण त्रिवेदी , ब्लॉक प्रमुख बहरिया शंशाक मिश्रा, जिला अध्यक्ष अपनादल एस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, व्यापारी नेता लालू मित्तल,संकटा प्रसाद पटेल, रविनंदन यादव, अजय यादव वीरेंद्र प्रताप सिंह, विकास निगम, उपेंद्र सिंह ,मुकेश द्विवेदी, पप्पू केशरवानी, रमन गुप्ता जय हिंद,कमलेश यादव लालचंद केशरवानी,महेश पटेल अभय पटेल व आकाश केशरवानी समेत क्षेत्र की जनता रही ।

केसरी देवी पटेल

व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और लेटेस्ट खबरे देखे

Kaushambi : ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सांसद विनोद सोनकर ;विकास का संकल्प न दिला पाए

You may also like...