Kaushambi News: क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगी ;नहीं लगा सुराग Fake Crime Branch Officer

Kaushambi News Cheated by posing as Crime Branch Officer; No clue found Fake Crime Branch Officer
Kaushambi News Cheated by posing as Crime Branch Officer; No clue found Fake Crime Branch Officer

मंझनपुर। जिलाधिकारी आवास के पास शेल्टर होम के प्रबंधक नरेंद्र सहित छह लोगों से 60 हजार की ठगी करने वाले कथित क्राइम ब्रांच अफसर Fake Crime Branch Officer का पुलिस पता नहीं लगा सकी।

Kaushambi News (Reliable media) Fake Crime Branch Officer :शेल्टर होम के प्रबंधक नरेंद्र सहित छह लोगों से 60 हजार की ठगी करने वाले कथित क्राइम ब्रांच अफसर का पुलिस पता नहीं लगा सकी। शिकायत के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका। नरेंद्र सहित छह लोगों ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की थी कि पिछले दिनों उनकी मुलाकात एक अजनबी से हुई।

अजनबी ने अपना परिचय क्राइम ब्रांच के कर्मचारी के रूप में दिया। झांसे में लेकर उसने 10-10 रुपये सभी से ले लिया। सरसों का तेल भी खरीदवाया। इसके बाद कथितकर्मी गायब हो गया। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Fake Crime Branch Officer जल्द होगा गिरफ्तार

इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kaushambi News : बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

फतेहपुर के उमरा गेरिया निवासी आजाद (35) अपने पड़ोसी बउआ (28) व नग्गू (30) के साथ बाइक से बृहस्पतिवार की सुबह कड़ाधाम कोतवाली के अलीपुरजीता आया था। दोपहर में तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सैनी कोतवाली के टांडा मोड़ के समीप अजुहा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को सामने टक्कर मार दी।

सैनी कोतवाली के टांडा मोड़ के पास बृहस्पतिवार की दोपहर तेज रफ्तार डंपर व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया।

फतेहपुर के उमरा गेरिया निवासी आजाद (35) अपने पड़ोसी बउआ (28) व नग्गू (30) के साथ बाइक से बृहस्पतिवार की सुबह कड़ाधाम कोतवाली के अलीपुरजीता आया था। दोपहर में तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सैनी कोतवाली के टांडा मोड़ के समीप अजुहा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को सामने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आजाद व बउवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ रहा नग्गू गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंपर समेत भाग निकला।

हादसा देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल नग्गू से मृतकों की पहचान कराते हुए हादसे की जानकारी परिजनों को दी। जवान बेटों के मौत की मनहूस खबर सुनते ही परिजन बिलख पड़े। आननफानन बदहवाश हालत में मृतकों के परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर आ गए। घायल नग्गू को एंबुलेंश की मदद से सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा ने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद भाग निकला था। अभी तक पीड़ित परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kaushambi : नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी दंपती को बंधक बनाकर की लूटपाट, चीखने पर सटा दिया बंदूक

चंद्रसेन गांव निवासी प्रेमचंद्र केसवानी ने पेरई गांव (तिल्हापुर मोड़) स्थित बूंदा रोड पर किराना की दुकान खोल रखी है। यहीं पर वह परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात एक बजे घर के पास स्थित आम के पेड़ के सहारे चार नकाबपोश बदमाश उनके छत पर चढ़ गए।

चंद्रसेन गांव निवासी प्रेमचंद्र केसवानी ने पेरई गांव (तिल्हापुर मोड़) स्थित बूंदा रोड पर किराना की दुकान खोल रखी है। यहीं पर वह परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात एक बजे घर के पास स्थित आम के पेड़ के सहारे चार नकाबपोश बदमाश उनके छत पर चढ़ गए।

छत की सीढ़ी से नीचे उतरे बदमाशों ने कमरे में बच्चों के साथ सो रहे दंपती पर हमला बोला दिया। तमंचे की बट से पीटकर प्रेमचंद्र व उनकी पत्नी नीलू केसरवानी को साड़ी से बिस्तर पर ही बंधक बना दिया। इसके बाद दंपती को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने डेढ़ घंटे तक लूटपाट की।

प्रेमचंद्र के मुताबिक बदमाश 18 हजार नकदी, मोबाइल के साथ ही दुकान व घर-गृहस्थी के 60 हजार रुपये कीमती सामान उठा ले गए। ढाई बजे बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। बदमाशों की पिटाई से दंपती को चोटें भी आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह परिहार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

रायबरेली: दरोगा शैलेन्द्र सिंह जिला कारागार से हुए रिहा, मिली जमानत प्रयागराज पुलिस लाइन में हुई आमद-सूत्र

You may also like...