प्रयागराज जनपद के मीरपुर गांव Meerpur Village में ग्रामीणों द्वारा मारे गए दो युवक

Two youths killed by villagers in Meerpur village of Prayagraj district

प्रयागराज जनपद के मीरपुर गांव Meerpur Village में ग्रामीणों द्वारा मारे गए दो युवक जनपद के चरवा थाना क्षेत्र सैयद सरावां चौकी अंतर्गत मुस्कान चौराहा पर पहले से घात लगाए बैठे हुए दबंगों द्वारा मुस्कान चौराहे पर युवक को लाठी डंडों व लोहे कि राड से मार पीट कर किया अधमरा .

जिससे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।Meerpur Village

Meerpur Village लड़की से छींटाकशी

मामला सैयद सरावां ग्राम सभा के अनीशा बेगम पत्नी उस्मान अली के दरवाजे के सामने गांव के ही कुछ दबंग युवक कर उसकी लड़की से छींटाकशी व छेड़खानी करते थे।

तभी लड़की के भाई गुलफाम अली ने उन दबंग लड़कों की शिकायत ग्राम प्रधान से किया तो ग्राम प्रधान ने किसी तरह सुलह समझौता कराकर दोनों पक्षों को दूर कर दिया गया लेकिन यह बात उन दबंग युवकों को गवार गुजरा .

जिससे दबंग किस्म के युवकों ने आज शाम लगभग 6:30 बजे मुस्कान चौराहे पर लड़की के भाई गुलफाम अली को पाकर लाठी डंडा लोहे की रॉड से मारने पीटने लगे।

Meerpur-Village-1-4-22

Meerpur Village युवक की हालत नाजुक

तभी लड़के की शोर-शराबा सुनकर चौराहे पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस को सूचित कर जिला अस्पताल भेजा गया।

जिला अस्पताल में युवक की हालत नाजुक और गंभीर बताई जा रही है। चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई गंभीर एक्शन नहीं लिया तो मीरपुर जैसी घटना होने इस घटना को दिया अंजाम वही दबंगों ने देना शुरू कर दिया है.

धमकी जान से मार कर ही छोड़ेंगे प्रशासन मेरा कुछ नहीं उखाड़ लेगा इस प्रकार की धमकी देना यानि किसी बड़े अधिकारी का हाथ होना स्वाभाविक है.

Also Read

You may also like...