Kaushambi वाहन चोर गैंग के 04 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
वाहन चोर गैंग के 04 अभियुक्त हुए गिरफ्तारकब्जे से एक टवेरा , एक सैन्ट्रो कार एवं 03 मोटर साइकिल सहित चोरी करने के उपकरण बरामद
कब्जे से एक टवेरा , एक सैन्ट्रो कार एवं 03 मोटर साइकिल सहित चोरी करने के उपकरण बरामद श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , जनपद प्रयागराज .
थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही कर्म गण द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 शातिर अभियुक्त वाहन चोरी करने की योजना बनाते समय दिनांक 31.03.2022 को रात्रि 00.25 बजे ( निर्माणाधीन रेलवे लाईन पुलिया निकट अहमदपुर पावन ) .
गिरफ्तार कर उनकी निशादेही एवं कब्जे से मु 0 अ 0 सं0-86 / 22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित ( ग्राम असरौली से चोरी की गयी ) एक टवेरा कार , फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट एवं फर्जी इंजन नम्बर / चेचिस नम्बर की प्लेट लगाकर चोरी करने एवं रैकी करने में उपयोग की जाने वाली सैन्ट्रो कार एवं भिन्न – भिन्न स्थानों से चोरी की गयी बेचने हेतु छुपाकर रखी गयी 03 मोटर साइकिल एवं चोरी करने में प्रयोग में लाये जाने व ाले उपकरण बरामद किये गये ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 0 सं0- 87/22 धारा- 411/413/420/467/468/471 भादवि एवं मु 0 अ 0 सं0-88 / 22 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।