Ballia: पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी दूसरे शख्स से करा दी

Ballia Husband himself got his wife married to another man

Ballia News: अक्सर शादी और प्यार के कई सारे अजब- गजब मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी पति ने अपनी ही पत्नी की शादी किसी दूसरे मर्द से करा दी हो? जी हां उत्तर प्रदेश के बलिया(Ballia) में ठीक ऐसा ही हुआ है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद ही करा दी। और इसके साथ ही लालगंज मठिया में पति की मौजूदगी में दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक दूसरे के गले में माला पहनाई और शादी कर ली।

जानकारी के मुताबिक दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासी युवक की शादी साल 2019 में बैरिया थाना क्षेत्र के बस्ती बाज राय के टोला में हुई थी। इसी बीच पता चला की पत्नी का प्रेम प्रसंग दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नंबर 2 के किसी युवक से चल रहा है। पहले तो पति ने अपनी पत्नी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने यह बात अपने परिजनों और ससुराल वालों को बताई। परन्तु फिर भी इसका कोई हल नहीं निकल सका। जिसके चलते बाद में पंचायत तक बुलाई गई।

विवाहिता के पिता को भी न्योता दिया गया

पंचायत में विवाहिता के प्रेमी के घर वालों को भी बुलाया गया और विवाहिता के पिता को भी न्योता दिया गया। लेकिन उन्होंने यह कहकर आने से इंकार कर दिया कि ससुराल वालों को जो उचित लगे वह करें। हमें लड़की से कोई मतलब नहीं है। पंचायत में दोनों पक्षों से बातचीत हुई कि विवाहिता की शादी उसके प्रेमी से करा दी जाए। सभी लोगों ने इस पर सहमति जताई। पंचायत के फैसले के मुताबिक पंचायतनामा लिखकर प्रेमी युगल की शादी लालगंज मठिया पर करा दी गई।

अक्सर शादी और प्यार के अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी पति ने अपनी ही पत्नी की शादी किसी दूसरे मर्द से करा दी हो. जी हां यूपी के बलिया में ठीक ऐसा ही हुआ है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और लालगंज मठिया में पति की मौजूदगी में दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक दूसरे के गले में माला पहनाई और एक दूजे के हो गए.

Ballia Husband himself got his wife married to another man2

विवाहिता के प्रेमी के घर वालों को भी बुलाया गया

जानकारी के मुताबिक दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासी युवक की शादी साल 2019 में बैरिया थाना क्षेत्र के बस्ती बाज राय के टोला में हुई थी. इसी बीच पता चला की पत्नी का प्रेम प्रसंग दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नंबर 2 के किसी युवक से चल रहा है. पति ने अपनी पत्नी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी तो उसने यह बात अपने परिजनों और ससुराल वालों को बताई. लेकिन फिर भी इसका कोई हल नहीं निकल सका. इसके चलते पंचायत बुलाई गई.

पंचायत में विवाहिता के प्रेमी के घर वालों को भी बुलाया गया. विवाहिता के पिता को भी न्योता दिया गया लेकिन उन्होंने या यह कहकर आने से इंकार कर दिया कि ससुराल वालों को जो उचित लगे वह करें. हमें लड़की से कोई मतलब नहीं है. पंचायत में दोनों पक्षों से बातचीत हुई कि विवाहिता की शादी उसके प्रेमी से करा दी जाए. सभी लोगों ने इस पर सहमति जताई. पंचायत के फैसले के मुताबिक पंचायतनामा लिखकर प्रेमी युगल की शादी लालगंज मठिया पर करा दी गई.

दोकटी थाना क्षेत्र के युवक की शादी वर्ष 2019 में बैरिया थाना क्षेत्र के के एक गांव की युवती के साथ पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। इस दौरान विवाहिता का प्रेम प्रसंग दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से चलने लगा। जब इसका पता पति व उनके परिजनों को हुई तो सोमवार की सुबह गांव क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के उपस्थित में प्रेमी के घर वाले व युवती के ससुराल वालों घर वालों के बीच पंचायत हुई।

Ballia Husband himself got his wife married to another man1

पंचायत में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से विवाह करने की इच्छा जताई

पंचायत में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से विवाह करने की इच्छा जताई। पति व उसके परिजनों ने इसकी स्वीकृति दे दी तो पंचायत ने युवती की शादी उसके प्रेमी कराने का फैसला सुनाया। पंचायत के निर्णय के अनुसार पंचायत नामा लिखकर प्रेमी युगल की शादी एक दूसरे को माला पहनाकर लालगंज मठिया पर सोमवार की शाम शादी कर ली। प्रेमी के परिवार वाले वही से युवती को विदा कराकर घर ले गए

बलिया के बैरिया में प्रेम-प्रसंग का अनूठा मामला सामने आया है। यहां पति को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने खुद अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। यह शादी लालगंज मठिया पर पंचों की मौजूदगी में संपन्न हुई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

एक-दूसरे को पहनाई माला

“प्यार दीवाना होता है” यह बात विवाहिता ने शादी के तीन साल बाद अपने पुराने प्रेमी से शादी कर चरितार्थ कर दिया। पति व उसके परिजनों के सहयोग से पंचों की उपस्थिति में प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को माला पहनाई। इसके बाद वह अपनी नई ससुराल के लिए विदा हो गई। हांलाकि इस दौरान लड़की के परिजन शामिल नहीं हुए।

बता दें कि, क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासी रवि की शादी वर्ष 2019 में बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती बाज राय के टोला में हुई थी। इसी बीच पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नंबर दो निवासी एक युवक से चल रहा है।

https://youtu.be/npMXgrWbxvI

You may also like...