CrimePrayagrajUttar Pradesh

नवाबगंज में पार्टी में गाली गलौज के विरोध पर दोस्तों ने कोटेदार की बेटे को पिकअप वाहन से कुचलकर मार डाला

Prayagraj (Rakesh Isfahan)

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटी , मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है .जमुना प्रसाद पटेल निवासी मुबारकपुर मूल कछार गांव के कोटेदार हैं ,उनका बेटा अजीत सिंह पटेल घर पर रहकर खेती किसानी करने के साथ-साथ पिता के कामकाज में भी सहयोग निभाता था .

मंगलवार को रात 9:00 बजे के करीब अजीत के भाई रविंद्र कुमार पटेल ने मोबाइल पर फोन कर अजीत से बात करने को कहा. रविंद्र ने फोन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनील की अजीत से बात कराई थी .सुनील यादव और गोरे यादव ने उसे मुर्गा और शराब की पार्टी के लिए बुलाया .

पार्टी जब शुरू हुई तो शुरु में सब कुछ अच्छा चला लेकिन प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार जब लोगों पर नशा चढ़ा तो गाली गलौज शुरू हो गई

कुछ देर बाद सुनील यादव और गोरे यादव ने नशे में उसे गालियां देनी शुरू कर दी ,इस पर अजीत ने कहा कि यहां मेरा परिवार रहता है गालियां मत दो बात इतने में ही बढ़ गई. इसी बीच में अजीत घर की ओर जाने लगा .आरोप है कि सुनील यादव और नीरज यादव निवासी मुबारकपुर पूरन कछार व गोरे यादव निवासी झींगा थाना नवाबगंज में पिकअप गाड़ी ने उसे कुचलकर मार डाला .

वारदात देखकर के प्रत्यक्ष दर्शनों के भी रोंगटे खड़े हो गए ,घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई .थोड़ी ही देर में सैकड़ो लोग मौके पर आ गए .परिजन समेत गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी .इस बीच आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए.

अजीत की पत्नी चंद्रमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने सुनील कुमार नीरज कुमार और गोरेलाल यादव के विरुद्ध गैर इरादा हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है .वही अजीत की पत्नी चंद्रमा देवी बेटी एकांशी सूर्यांश व प्रियांशु समेत परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल रहा.

VIDEO