“रक्षा राखी संदेश” लायंस क्लब इलाहाबाद गंगा ने 310 किलो मिठाई एवं 1101राखी कर्नल सुनील के माध्यम से सेना को भेजी .

defense
defense

प्रयागराज – सीमा  पर तैनात सैनिकों को राखियां और मिठाइयां भेजने के लिए मंगलवार को सुभाष चौराहे पर रक्षा राखी संदेश कैंप आयोजित किया गया।

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्,321 ई  के आह्वान पर  देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को राखी एवं मिठाई प्रेषित करने के कार्यक्रम में लायंस क्लब इलाहाबाद गंगा ने 310 किलो मिठाई एवं 1101राखी कर्नल सुनील के माध्यम से सेना को भेजी .

 लायन राधे कान्त शर्मा जी की बेटी दृष्टि शर्मा द्वारा घर में  बनाई गई चॉकलेट्स के डिब्बों को सेना के स्थानीय ऑफिसर्स को समर्पित किया।

You may also like...