दंबगों ने गिराया विधवा महिला का छप्पर विरोध करने पर मां-बेटी को पीटा:-
कौशाम्बी :-चरवा थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के घर उसका छप्पर गिराने दबंग पहुंच गए और जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने मां-बेटी महिला को पीटा है.
जिससे दोनों को चोटे आई हैं मामले की तहरीर चरवा पुलिस को दी गई है विधवा महिला को दंबग परेशान कर रहे हैं
चरवा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी मुलानी देवी पत्नी स्वर्गीय फूलचंद्र रविदास के घर बीती रात दबंग चढ़ गए और उसका छप्पर गिराने लगे महिला ने जब विरोध किया तो दंबगों ने महिला और उसके बेटी के साथ मारपीट किया हैं.
महिला अपनी जान बचाने के लिए भाग कर अपने घर मे घुस गई लेकिन दंबग भी घर के अन्दर घुस गए और उसके साथ मार पीट करने लगे इस हमले में पीड़ित महिला का सिर फट गया और शरीर में लाठी डंडे की गभीर चोट आई है.
इतना ही नहीं मा को पिटता देख बेटी बचाने पहुँची जिस पर दबंगों ने दोनों को फिर से घेर कर मारने का प्रयास किया जिस पर महिला बेटी के साथ अपनी जान बचाने के लिए पड़ोस के रमेश कुमार के घर में घुस गई लेकिन दंबगों ने उसके भी घर में घुसकर विधवा महिला को और उसकी बेटी को पीटा हैं.
मारपीट के दौरान रमेश ने हो हल्ला किया तो गांव के लोगों ने दौड़ कर बीच बचाव किया तब दंबग महिला को छोड़ कर फरार हो गए इन दंबगों के दंबगई से गांव के लोगो ने थाने जाकर लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है चरवा पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।