जिन्दगी की जंग हारी मिर्ज़ापुर की बेटी पूजा ने लगाया एस आर एन हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गैंग रेप का आरोप

प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में जिस युवती के साथ कथित गैंगरेप हुआ था। सुबह उसकी मौत हो गई। युवती को यहां 31 मई की रात गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।
उसकी आंत का ऑपरेशन हुआ था। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सपा नेत्री ऋचा सिंह ने पुलिस और डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि पीड़िता की मौत एक बड़ी साजिश है।
पुलिस दोषियों को बचाने में जुटी हुई है। ऋचा ने आरोप लगाया कि एक हफ्ते बाद भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की। ये बेटी के साथ अन्याय है।
पीड़िता ने लिखा था- डॉक्टर अच्छे नहीं हैं, मेरे साथ गंदा काम किया। ज्ञातव्य हो कि पीड़िता मिर्जापुर से प्रयागराज के स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज कराने आई थी। आंत के ऑपरेशन के बाद लौटी युवती अचेत लग रही थी और कुछ कहना भी चाह रही थी। युवती को जब उसके भाई ने पेन और कागज दिया तो उसने कंपकंपाते हाथों से लिखा कि डॉक्टर अच्छे नहीं हैं। सब मिले हैं।
कोई इलाज नहीं किया और उसके साथ गंदा काम किया। युवती के लिखते हुए भी उसके चचेरे भाई ने वीडियो बनाया है और उसको भी वायरल कर दिया है। वीडियो में उसका सगा भाई भी बैठा हुआ है। भाई ने बताया कि पीड़ित मिर्जापुर की रहने वाली है।
Also Read
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यू टर्न, मंत्री नंदी बोले “थूक कर चाटना” कहावत –