कानपुर में मिनी बस व विक्रम भीषण टक्कर, 16 की मौत आधा दर्जन घायल-

Kanpur kaushambi Uttar Pradesh

Kanpur- Mini bus and Vikram horrific collision in Kanpur, 16 killed, half a dozen injured-

कानपुर के आउटर क्षेत्र स्थित सचेंडी थाना इलाके में मिनी बस व विक्रम में जबरदस्त​ भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य करते हुए घायलों को हैलट अस्पताल भेजते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस व विक्रम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई.

 

Also Read

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यू टर्न, मंत्री नंदी बोले “थूक कर चाटना” कहावत –

 

और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए।

आनन—फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही की। बताया जा रहा है ​कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई हैं। खबर लिखे जाने तक डेढ़ दर्जन लोगों हैलट अस्पताल इलाज के लिए लाए गए हैं।

अस्पताल में प्राचार्य डॉ आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी पर आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घायलों का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है।

वही, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए भीषण दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं।

वहीं मृतकों के उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है।