शशि भूषण सिंह के प्रयास से 27 जनवरी 2022 के बाद उत्तरप्रदेश फार्मेसी काउंसिल के सभी कार्य होंगे ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु बहुत सी कागजी कार्यवाही होती है जिसके कारण फार्मासिस्ट को बहुत ही ज्यादा परेशान होना पड़ता है.
उनकी परेशानी को दूर करने के लिए और उनके फार्मेसी काउंसिल के चक्कर लगाने के संबंध मेंअखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह सदैव संघर्षरत रहे हैं.
इस बार सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उन्होंने उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का दौरा किया और यह देखा कि फार्मासिस्ट साथियों को बहुत ही ज्यादा असुविधा हो रही थी.
धक्कम धक्का और लंबी लाइन को देखते हुए सूत्रों के अनुसार उन्होंने धरना देने का विचार किया जैसे ही इसकी खबर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पदाधिकारियों को लगी उनमें हड़कंप मच गया.
किसी तरह से उन्होंने शशि भूषण सिंह से संपर्क साधा और उनसे वार्तालाप करने के लिए आमंत्रित किया जिस पर शशि भूषण सिंह ने अपनी मांगों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया .
आपको बता दें कि उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल को ऑनलाइन कर दिया जाए जिससे कि फार्मासिस्ट साथियों को फार्मासिस्ट काउंसिल के चक्कर लगाने से एवं शोषित होने से निजात मिल जाए.
संगठन की तरफ से उत्तर प्रदेश काउंसिल जाने वाले फार्मासिस्ट साथियों को वहां होने वाली असुविधा से बचाने के लिए बैठने और फार्म भरने के लिए कुर्सी मेज पीने के लिए पानी की व्यवस्था एवं पत्रावलीयों के रखरखाव के लिए अलमारी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शशि भूषण सिंह ने तत्काल कहा .
जिस को मानते हुए अधिकारियों ने एक माह के अंदर ही अंदर उक्त व्यवस्था कराने की हामी भरी .
फार्मासिस्ट की मांगों को लेकर के शशि भूषण सिंह के सुझाव को अधिकारियों द्वारा माने जाने पर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर फार्मासिस्ट के बीच में हर्ष की लहर दौड़ गई.
सोशल मीडिया पर शशि भूषण सिंह इस समय फार्मासिस्ट के बीच में ट्रेंड करने लगे हैं और उनकी लोकप्रियता हालांकि पहले से ही थी लेकिन उनके इस सुझाव को मान लेने के बाद फार्मासिस्ट की होने वाली समस्याओं के दूर होने के कारण सभी फार्मेसिस्ट साथी शशि भूषण सिंह का धन्यवाद अदा करते हुए नहीं थक रहे है .
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय महासचिव विनीत प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत पाल जिला अध्यक्ष गाजियाबाद मुनित त्यागी और सचिन इत्यादि उपस्थित रहे.
Also Read