Ghaziabad- क्या पति के प्रेम प्रसंग से तंग होकर पत्नी ने 3 बच्चो सहित जहर खाया

गाज़ियाबाद – लोनी के इलायचीपुर ग्राम पंचायत स्थित कालोनी अमन गार्डन में एक महिला ( मोनिका ) ने अपने 6 वर्षीय पुत्री चाहत उर्फ मनाली छह वर्षीय दूसरी बेटी साक्षी और तीन वर्षीय बेटा अंश के साथ रहता हैं। मोनू इंद्रापुरी कालोनी स्थित एक दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करता है ।

रोज की तरह मोनू दुकान पर काम करने गया था लेकिन उसे दोपहर में सूंदर अपने बड़े भाई से सूचना मिली कि घर मे बच्चो व बीबी की तबियत खराब हो गयी है ।

मामला आर्थिक तंगी में जहर खाने का बताया जा रहा है जबकि पड़ोसियों से मिली जानकारी से पता चला है मोनू के पिता जिनकी 4 6 माह पहले ही म्रत्यु हुई है दिल्ली के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रहे है जिनकी अच्छी खासी पेंशन आती थी.

पड़ोसियों ने बताया कि वे ज्यादा दारू का पीते थे जिस कारण म्रत्यु हुई गौरतलब है कि मोनू के पिता व माता दोनो इन्ही के साथ रहते है
पिता के जाने के बाद माता को सरकारी पेंशन मिलती है मोनू की माता को पैरालाइसिस है जिस कारण मोनू ही उनके बैंक से पेंशन निकाल के लाता था ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोनिका और उसके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, दोनों लड़कियों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वही मोनू के पास स्पेलोंडर मोटर साइकिल भी है जो ज्यादा पुरानी भी नही है ।

यह भी ज्ञात हुआ है कि मोनू 6 7 माह पहले पुलिस केश हुआ था जो कि प्रेम प्रसंग का मामला था जिसमे एक युवती व उसकी माँ ने इनके घर पर खूब हंगामा किया था जो बात में थाना चौकी तक हो गया था ।

मोनू जिस मकान में रह रहा है वो मां के नाम है और मां के द्वारा उसे बेचने का बयाना भी लिया जा चुका है ।

पुलिस व प्रसासन को इस ऐंगल से भी जांच करने की बहुत जरूरत है ।

लोनी के इलायचीपुर ग्राम पंचायत स्थित कालोनी अमन गार्डन में एक महिला ( मोनिका ) ने अपने 6 वर्षीय पुत्री चाहत उर्फ मनाली छह वर्षीय दूसरी बेटी साक्षी और तीन वर्षीय बेटा अंश के साथ रहता हैं। मोनू इंद्रापुरी कालोनी स्थित एक दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करता है ।

रोज की तरह मोनू दुकान पर काम करने गया था लेकिन उसे दोपहर में सूंदर अपने बड़े भाई से सूचना मिली कि घर मे बच्चो व बीबी की तबियत खराब हो गयी है ।

मामला आर्थिक तंगी में जहर खाने का बताया जा रहा है जबकि पड़ोसियों से मिली जानकारी से पता चला है मोनू के पिता जिनकी 4 6 माह पहले ही म्रत्यु हुई है दिल्ली के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रहे है जिनकी अच्छी खासी पेंशन आती थी.

पड़ोसियों ने बताया कि वे ज्यादा दारू का पीते थे जिस कारण म्रत्यु हुई गौरतलब है कि मोनू के पिता व माता दोनो इन्ही के साथ रहते है
पिता के जाने के बाद माता को सरकारी पेंशन मिलती है मोनू की माता को पैरालाइसिस है जिस कारण मोनू ही उनके बैंक से पेंशन निकाल के लाता था ।

वही मोनू के पास स्पेलोंडर मोटर साइकिल भी है जो ज्यादा पुरानी भी नही है ।

यह भी ज्ञात हुआ है कि मोनू 6 7 माह पहले पुलिस केश हुआ था जो कि प्रेम प्रसंग का मामला था जिसमे एक युवती व उसकी माँ ने इनके घर पर खूब हंगामा किया था जो बात में थाना चौकी तक हो गया था ।

मोनू जिस मकान में रह रहा है वो मां के नाम है और मां के द्वारा उसे बेचने का बयाना भी लिया जा चुका है ।

पुलिस व प्रसासन को इस ऐंगल से भी जांच करने की बहुत जरूरत है ।

You may also like...